सांसद दीपेंद्र हुड्डा का लोकसभा में अपमान करने पर लोकसभा स्पीकर का फूंका पुतला

Kharkhoda News
Kharkhoda News : सांसद दीपेंद्र हुड्डा का लोकसभा में अपमान करने पर लोकसभा स्पीकर का फूंका पुतला

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Deepender Singh Hooda: बस स्टैंड स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क के सामने सांसद दीपेंद्र हुड्डा यूथ बिग्रेड व समस्त कांग्रेसजनों ने एक रोज पहले लोकसभा स्पीकर द्वारा पांच बार के सांसद दीपेंद्र हुड्डा का अपमान करने पर स्पीकर का पुतला फूंककर जोरदार नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि सदन में बोलने का सभी सदस्यों का अधिकार है, इस तरह सदस्यों को धमकाना व उनका अपमान करना उचित नहीं है। इससे पहले सभी कांग्रेसजनों ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के चरणों में पुषपांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि लोकसभा हो या विधानसभा सभी सदस्य जनता द्वारा चुनकर सदन में पहुंचते है। Kharkhoda News

सभी सदस्यों का कर्तव्य बनता है कि वह अपने संविधान की रक्षा करे व जनता की आवाज को पुरजोर तरीके से सदन में उठाए। लेकिन जनता की आवाज उठाने की बात तो दूर रही, एक दिन पहले लोकसभा में जय संविधान बोलना ही स्पीकर को रास नहीं आया। सासंद दीपेंद्र हुड्डा बोलने लगे कि सर जय संविधान बोलने पर आपति नहीं होनी चाहिए, तो स्पीकर बोले किस पर आपति होनी चाहिए, किस पर आपति नहीं होनी चाहिए यह सलाह मत दिया करो और बैठने को कहा। उन्होंने कहा कि सांसद दीपेंद्र हुड्डा करीब साढे तीन लाख मतों से जीतकर सदन में पहुंचे है, पांच बार के सांसद है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश में बेहद ही लोकप्रिय सांसद है। लोकसभा स्पीकर ने इतने जनाधार वाले नेता का अपमान करके बेहद ही अहंकार भरी सोच दर्शाई है, जिसकी हर तरफ निंदा हो रही है। Kharkhoda News

इस दौरान पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया, सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा, नीलकंठ मुखीजा, सुरेंद्र छिक्कारा, जिला पार्षद संजय बड़वासनी ललित पंवार, सुरेश त्यागी, मनोज रिढाऊ, कमल हसीजा, सुरेंद्र शर्मा, पार्षद बिजेंद्र मलिक, पार्षद सुरेंद्र नैय्यर, पार्षद सूर्या दहिया, सुरेंद्र सुरेश त्यागी, सरदार इंद्रपाल, प्रवीन आंतिल, प्रोमिला मलिक, ऋतूराज सिवाच, दयानंद बाल्मीकि, चांदरूप प्रधान, जयभगवान राणा, पुष्पेंद्र योगी कुलदीप खासा, हरिप्रकाश मंडल, सियाराम आंतिल, नीटू मलिक, सुरेश भारद्वाज, प्रेम नारायण गुप्ता, शीला आंतिल, कमला मलिक, संतोष गुलिया, राजेश चौधरी, कृष्णा, रेखा, नीलम बाल्याण, सीमा शर्मा, कलावती पांचाल, प्रवीन आंतिल, देवेंद्र, रणदीप खोखर, विनित छिक्कारा, आशा अहलावत, सुरेंद्र, जयभगवान राणा, मनीष सैनी, प्रेम रेलन, भारत भूषण, सरदार इंद्रपाल, नरेंद्र हुडडा, डॉ राकेश नरवाल, कृष्ण, सूरज जैन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Road Accident: देश में आज हुए दो बड़े हादसे, 17 लोगों की मौत, जानिये कैसे हुआ ये हादसा