India vs England: भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल के चक्कर में पिता ने बेटी के लिए 70 लाख प्रति वर्ष आय वाला दूल्हा भी छोड़ा!

Social Media News

India vs England: नई दिल्ली (एजेंसी)। एक सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी एक पोस्ट में साझा किया कि उसके चचेरे भाई के लिए एक तरफ तो भारत और इंग्लैंड का टी20 विश्व कप 2024 का सेमीफाइनल मैच था तो वहीं दूसरी ओर उसकी बेटी के लिए दूल्हे का चयन करना था। इस दौरान उसने भारतीय क्रिकेट टीम के मैच को प्राथमिकता दी और उसके लिए 70 प्रति वर्ष कमाने वाले दूल्हे के चयन को भी छोड़ दिया। इस पर लोगों ने सोशल मीडिया पोस्ट पर बहुत सी मजेदार प्रतिक्रियाएँ दी हैं। Social Media News

राहुल नाम के चचेरे भाई ने Shaadi.com पर एक निजी चैट में अपना परिचय दिया। ‘‘नमस्ते, मैं राहुल हूँ, बैंगलोर से सॉफ़्टवेयर इंजीनियर। Shaadi.com पर आपकी बेटी की प्रोफाइल देखी। वर्तमान में 70 लाख प्रति वर्ष ले रहा हूँ और मुझे लगता है कि मैं आपकी बेटी के लिए बहुत अनुकूल रहूंगा।

वहीं दूसरी ओर बेटी के पिता ने कहा, ‘‘नमस्ते, धन्यवाद! मैं प्रियंका का पिता हूँ। मैच के बाद बात करते हैं।’’ संभावित दूल्हे का मोटा वेतन पैकेज भी पिता के लिए इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के प्रति प्रेम को कम नहीं कर सका।

इस पर नेटिजन्स ने इस पोस्ट पर अपनी उत्साहपूर्वक प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उनमें से एक ने कहा, ‘‘स्वीकृति या अस्वीकृति मैच के परिणाम पर निर्भर करेगी।’’ दूसरे ने लिखा, ‘‘क्रिकेट या 70 लाख प्रति वर्ष कमाने वाला दामाद।’’ एक अन्य ने लिखा, ‘‘बेटी का ब्याह तो कल भी हो जाएगा, सेमीफाइनल तो आज ही होगा’’, जबकि एक यूजर ने लिखा, ‘‘अंकल की प्राथमिकताएँ स्पष्ट थीं।’’ Social Media News

https://twitter.com/Naina_2728/status/1806574900880285826?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1806574900880285826%7Ctwgr%5Ec491ffe77210df4cb5d9cf980c867259574e8cb2%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livemint.com%2Fnews%2Ftrends%2Fmarriage-discussions-on-hold-for-india-vs-england-semifinal-father-asks-70lpa-match-on-shaadicom-11719567245000.html

दूसरे की तरफ से जवाब आया, ‘‘बेटी का रिश्ता जुड़ने से पहले इंग्लैंड की साझेदारी टूटते देखना ज्यादा जरूरी है अंकल के लिए।’’

टी20 विश्व कप 2024 | Social Media News

मैच देखने के बाद ऐसा लगा कि पिता की प्राथमिकताएँ सही थीं। आखिरकार, उन्होंने 27 जून को टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड को 68 रनों से हराते हुए देखा। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत 29 जून को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा। यह मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। अब देखना यह होगा कि क्या भारत और दक्षिण अफ्रीका जोकि दोनों ही टूनार्मेंट में अब तक अपराजित रहे हैं। इस साल का विश्व कप विजेता कौन बनेगा। अपराजित रहकर कौन खिताब जीतने वाली टीम बनकर इतिहास रचेगी।

Delhi Rain: मानसून की दस्तक: भारी बारिश से दिल्ली हुई पानी-पानी! आईएमडी ने किया ये बड़ा ऐलान!