आरोप, रंजिश के चलते निर्माण स्वीकृति जारी नहीं होने दे रहा वार्ड पार्षद

Hanumangarh News
आरोप, रंजिश के चलते निर्माण स्वीकृति जारी नहीं होने दे रहा वार्ड पार्षद

जिला कलक्टर से लगाई न्याय दिलाने की गुहार

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टाउन शहर के वार्ड 33, पारीक कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने वार्ड पार्षद पर रंजिश के चलते निर्माण स्वीकृति जारी नहीं होने देने व नगर परिषद कार्मिकों को बार-बार मौके पर भेजकर निर्माण सामग्री उठाने की धमकी दिलवाने का आरोप लगाया है। गुरुवार को उक्त व्यक्ति ने वार्डवासियों के साथ जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंप निर्माण स्वीकृति दिलवाने की गुहार लगाई। टाउन के वार्ड 33, पारीक कॉलोनी निवासी दीपक धूडिय़ा पुत्र तिलकराज ने बताया कि उसके पास पारीक कॉलोनी में भूखण्ड नम्बर 84-85 का मालिकाना हक है। वह पूर्व से अपने पैतृक आवास में रह रहा है। वर्तमान में वह अपने उक्त भूखण्ड में घर का निर्माण करना चाहता है। Hanumangarh News

इसके लिए उसने एसबीआई से होम लोन भी ले रखा है। उसने भूखण्ड निर्माण के लिए 14 मार्च 2023 को निर्माण स्वीकृति के लिए नगर परिषद में आवेदन किया। उसने नगर परिषद के कहने पर 14 अगस्त 2023 में लेबर सेस भी जमा करवा दिया। परन्तु वार्ड नम्बर 33 के पार्षद की ओर से व्यक्तिगत रंजिश व अपने पद का दुरुपयोग कर निर्माण स्वीकृति जारी नहीं होने दी जा रही। दीपक धूडिय़ा के अनुसार चूंकि वह अपने रहने के लिए अलग घर बनाना चाहता है। इसलिए उसने उक्त भूखण्ड पर निर्माण कार्य शुरू भी कर दिया है।

उसे मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है

परन्तु वार्ड पार्षद की ओर से बार-बार नगर परिषद के कार्मिकों को मौके पर भेजकर उसे मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है और कार्य को बंद करने के लिए बाध्य किया जा रहा है। नगर परिषद के सफाई कार्मिकों की ओर से बार-बार मौके पर आकर निर्माण सामग्री उठाने की धमकी दी जा रही है व मानसिक रुप से परेशान किया जा रहा है। अब वार्ड पार्षद की ओर से नगर परिषद से सात दिवस में निर्माण को ध्वस्त करने के लिए नोटिस जारी करवाया गया है। दीपक धूडिय़ा के अनुसार उसके पास उक्त भूखण्ड का नगर परिषद की ओर से जारी पट्टा व उप पंजीयक, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग की ओर से जारी रजिस्ट्री भी है।

चूंकि उसने भूखण्ड निर्माण के लिए अप्रेल 2023 में आवेदन किया था लेकिन आज तक नगर परिषद की ओर से कोई सुनवाई नहीं की गई। उसने विगत एक वर्ष में नगर परिषद में बार-बार जा कर आवेदन की स्थिति जानने की कोशिश की लेकिन हर बार कुछ न कुछ बहाना बना कर बात टाली जा रही है। दीपक धूडिय़ा ने जिला कलक्टर से गुहार लगाई कि वे इस प्रकरण में संज्ञान में लेकर न्याय दिलवाएं ताकि वह निर्माण कार्य बाधा रहित कर सके। इस मौके पर राजेश धूडिय़ा, राकेश, दर्शना, सिमरन, साजन, इन्द्र, पूजा, दलीप, महेन्द्र सहित कई अन्य वार्डवासी मौजूद थे। Hanumangarh News

Kidnapped and held hostage : मंदिर से घर लौट रहे युवक का अपहरण, बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा