घरेलू बंटवारे में मिले भूखण्ड में घुसने पर दी टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी!

Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। घरेलू बंटवारे में मिले भूखण्ड पर कब्जा करने का प्रयास करने व पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए नोहर निवासी एक महिला ने गुरुवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से धमकी देने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई। Hanumangarh News

गायत्री पत्नी राजेन्द्र निवासी ग्राम ललाना बास उतरादा हाल वार्ड 11, नोहर ने बताया कि ग्राम ललाना बास उतरादा में उसका एक भूखण्ड है। यह भूखण्ड उसे अपने जेठ हरदयाल पुत्र रामसिंह निवासी ललाना बास उतरादा से 2016 को घरेलू बंटवारा में मिला था। उसने भूखण्ड की चार दीवारी के साथ एक कमरे का निर्माण करवा लिया। उसके जेठ का लडक़ा प्रेम व प्रेम की माता चावली, प्रेम की पत्नी कमलेश उसके भूखण्ड को हड़पना चाहते हैं। इसलिए वे उसे हर समय जान से मारने की फिराक में रहते हैं। कई बार उसपर जानलेवा हमला भी कर चुके हैं। इसके चलते उसकी शिकायत पर नोहर एवं गोगामेड़ी थाना पुलिस की ओर से प्रेम को पाबंद करने की कार्रवाई की जा चुकी है।

महिला ने जिला कलक्टर से की शिकायत

इसके अलावा उसके मकान में घुसकर चोरी करने के आरोप में गोगामेड़ी पुलिस थाना में 2022 में प्रेम के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। गायत्री के अनुसार प्रेम राजनीतिक प्रभावशाली व्यक्ति है तथा आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ रहता है। प्रेम ने अपने राजनैतिक प्रभाव के कारण चोरी के आरोप में दर्ज उक्त मुकदमे में एफआर लगवा दी। एफआर न्यायालय में विचाराधीन है। गायत्री के अनुसार वह 23 जून को नोहर से ललाना बास उतरादा उक्त मकान में गई तो मकान के गेट टूटे हुए थे और सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। उसने इधर-उधर पूछताछ की तो प्रेम ने कहा कि उसने ही गेट तोड़े हैं। वे इस प्लाट पर काबिज होंगे।

अगर उसने आज के बाद यहां आने की कोशिश की तो टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा। साथ ही कहा कि वह सभी मुकदमों में राजीनामा कर ले और यह प्लाट उसके नाम करवा दे, अन्यथा अंजाम बुरा होगा। गायत्री के अनुसार उसके भूखण्ड की कीमत अधिक होने के कारण अब प्रेम वगैरा उसे बार-बार धमकी दे रहे हैं कि वे किसी भी शर्त पर उक्त भूखण्ड को नहीं छोड़ेंगे, चाहे उसका पूरा परिवार ही क्यों न खत्म करना पड़े। प्रेम, उसकी माता व पत्नी बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। यदि समय रहते इनके खिलाफ कार्रवाई कर उसकी एवं उसके परिवार की हिफाजत नहीं की गई तो यह लोग कभी भी किसी भी समय उन्हें जान से खत्म कर देंगे। Hanumangarh News

Rajasthan Weather Update : आज इन जिलों में बरसेंगे मानसून के बादल! भारी बारिश का अलर्ट जारी!