Haryana Government Scheme: सरकार गरीब रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों के लिए तरह-तरह की महत्वाकांक्षी योजनाएं चला रही हैं। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने गरीबों को बड़ी सौगात दी हैं। प्रदेश के सीएम नयाब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत गरीबों को घर देना का ऐलान किया हैं। नयाब सिंह सैनी के अनुसार मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत पहले चरण में 14 शहरों में ड्रॉ के माध्यम से 15,200 प्लॉट बांटे जाएंगे।
अब गरीब का भी होगा अपने घर का सपना पूरा
सीएम नयाब सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत हरियाणा में हर गरीब का अपने घर का सपना पूरा होगा। इस स्कीम के तहत पहले चरण में 14 शहरों में ड्रा के माध्यम से 15,200 प्लॉट बांटे जाएंगे।
इन शहरों में निकलेगा ड्रॉ | Haryana Government Scheme
पहले चरण के तहत हरियाणा के चरखी दादरी, झज्जर, सिरसा, फतेहाबाद, जुलाना, पिंजौर, महेंद्रगढ़, सफीदों, गोहाना, जगाधरी, रेवाड़ी के आवेदकों को ड्रॉ के जरिए प्लॉट आवंटित किए जाएंगे। हालांकि यहां ध्यान रखने वाली बात ये हैं कि ड्रॉ उन्हीं का खुलेगा, जिन्होंने फरवरी 2024 में प्लॉट की बुकिंग की थी।
इसके अलावा हरियाणा के पलवल और रोहतक में सिर्घ घुमंतु जाति, विधवा और अनुसूचित जाति के आदेवकों के ड्रॉ के माध्यम से प्लॉट आवंटित किए जाएंगे। इसमें भी फरवरी के बुकिंग करने वालों का ही ड्रॉ निकाला जाएगा।
क्या है आवेदन की प्रक्रिया?
हरियाणा सरकार ने ऑफिशियल वेबसाइट hfa.haryana.gov.in जारी की हैं, इन वेबसाइट के जरिए आप इस स्कीम से जुड़ी सारी जानकारी ले सकते हैं। सरकारी की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर 01723520001 भी जारी किया हैं, इस नंबर पर कॉल कर इस स्कीम के बारे में पता कर सकते हैं। Haryana Government Scheme
यह भी पढ़ें:– बेटे को फौज में सिपाही भर्ती कराने का झांसा दे बदमाशों ने ठगे 4 लाख रुपए, महिला पर केस दर्ज