मंदिर में पूजा-अर्चना करके सड़क मार्ग से पैदल अपने घर जा रहा था ग्रामीण
- पुलिस ने पंचनामा भरकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजनों में मचा कोहराम
कैराना (सच कहूँ/संदीप इन्सां)। Unchagaon News: ऊँचागांव में मंदिर में पूजा-अर्चना करके सड़क मार्ग से पैदल अपने घर जा रहे ग्रामीण को रेत के ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक ग्रामीण के परिजनों में हाहाकार मच गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही आरोपी ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, ग्रामीणों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। Kairana News
मंगलवार को क्षेत्र के ऊँचागांव निवासी विनोद शर्मा उर्फ प्रमोद(58) पुत्र टेकचंद प्रातः करीब छह बजे कांधला मार्ग पर बने मानव चेतना केंद्र में पूजा-अर्चना करने के बाद पैदल अपने घर वापिस जा रहा था। बताया गया है कि वह मानव चेतना केंद्र से मुश्किल से पचास मीटर ही चल पाया होगा, तभी कांधला की ओर से आये एक तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल जा रहे ग्रामीण को टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे तथा घायल को उपचार के लिए शामली के निजी अस्पताल में ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद, परिजन मृतक के शव को घर ले आये। मामले की सूचना मिलने पर तीतरवाड़ा चौकी प्रभारी एसआई अमरदीप सिंह पुलिस टीम के साथ गांव में पहुंचे तथा मृतक के शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक ग्रामीण दो विवाहित बेटों के पिता बताया गया है। गांव के बस स्टैंड के निकट ही मृतक की रोड़ी-बदरपुर की दुकान बताई गई है। हादसे से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, चौकी प्रभारी ने बताया कि रेत ढोने के कार्य में लगे एक ट्रक की टक्कर से ग्रामीण की मौत हुई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के बेटे गौरव की तहरीर पर आरोपी ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने आरोपी ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस को सौंपा | Kairana News
प्रातः करीब छह बजे घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने गांव के बस स्टॉप के सामने स्थित पेट्रोल पंप व अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से घटना को अंजाम देने वाले ट्रक की शिनाख्त कर ली थी। मृतक ग्रामीण का मकान भी कैराना-कांधला मार्ग पर ही स्थित है। बताया गया है कि ग्रामीण को मौत की नींद सुलाने वाला ट्रक दोपहर के समय रेत भरकर ऊँचागांव से होकर फिर से कांधला जा रहा था।
वहीं, मृतक के परिजनों एवं शोक व्यक्त करने घर पर आए हुए ग्रामीणों ने घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को पहचान लिया। इसके बाद, ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा करके उसे गांव आल्दी के सामने पहुंचकर पकड़ लिया। बाद में आरोपी चालक को ट्रक समेत पुलिस के हवाले कर दिया गया। बताया गया है कि ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया ट्रक यमुना खादर क्षेत्र के किसी खनन पॉइंट पर रेत ढोने के कार्य में लगा है। Kairana News
सड़कों पर यमदूत बनकर दौड़ रहे रेत के ट्रक और डंपर
रेत के ओवरलोड ट्रक और डंपर सड़कों पर लोगो के लिए यमदूत बनकर दौड़ रहे है। ये ट्रक आये दिन हादसे को अंजाम दे रहे है, लेकिन हुक्मरान खामोश है। मंगलवार को ऊँचागांव में घटना को अंजाम देने वाले ट्रक के पीछे कोई नंबर प्लेट नही लगी है। केवल आगे नंबर प्लेट लगी है, जिस पर ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर स्पष्ट रूप से नही लिखा हुआ है। आरटीओ विभाग और पुलिस के नुमाइंदे सब कुछ जानते हुए भी आंखे बंद किये हुए है। रेत के ये ओवरलोड ट्रक और डंपर रोजाना थानों, चौकियों और पुलिस की गाड़ियों के सामने से होकर गुजरते है, लेकिन मजाल कि कोई इन्हें छेड़ सके। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि प्रशासन ने इन ट्रकों और डंपरों को यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाने की खुली छूट दे रखी है।
यह भी पढ़ें:– मजबूत बजट की उम्मीद में सेंसेक्स और निफ्टी नये शिखर पर