नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि अगर विपक्ष को उपसभापति का पद दिया गया तो वह (विपक्ष) स्पीकर के लिए सरकार की पसंद का समर्थन करेगा। गांधी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे अखबारों के जरिए पता चला है कि प्रधानमंत्री ने विपक्ष से सरकार के साथ रचनात्मक सहयोग करने को कहा है। खड़गे जी को राजनाथ सिंह जी का फोन आया था जिसमें उन्होंने स्पीकर का समर्थन करने को कहा था। पूरे विपक्ष ने कहा कि हम विपक्ष का समर्थन करेंगे लेकिन परंपरा यह है कि उपसभापति का पद विपक्ष को दिया जाना चाहिए। New Delhi
उन्होंने कहा, ‘कल शाम राजनाथ सिंह जी ने कहा था कि वे खड़गे जी को वापस बुलायेंगे, लेकिन अभी तक उन्हें नहीं बुलाया है। एक तरफ मोदी जी रचनात्मक विपक्ष की बात करते हैं और दूसरी तरफ वह हमारे नेता का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने जोर दिया कि यह स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री रचनात्मक विपक्ष नहीं चाहते हैं। अगर सरकार विपक्ष को उपसभापति का पद देती है तो विपक्ष स्पीकर का पूरा समर्थन करेगा। New Delhi
यह भी पढ़ें:– Haryana Railway: यह रेलवे लाइन हरियाणा के 5 जिलों की बदल देगी किस्मत, 126 किलोमीटर है इसकी लंबाई