पड़ोस में स्थित नंदीशाला से परेशान आसपास के रहवासी

Hanumangarh News
पड़ोस में स्थित नंदीशाला से परेशान आसपास के रहवासी

प्रशासन से लगाई समस्या से निजात दिलाने की गुहार

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टाउन की भभूता सिद्ध कॉलोनी में चल रही नंदीशाला में अव्यवस्थाओं से आसपास के रहवासी परेशान हैं। कॉलोनीवासियों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि समस्या का समाधान किया जाए। टाउन की भभूता सिद्ध कॉलोनी, गली नम्बर 10, वार्ड 27 निवासी सोनिया ग्रोवर ने बताया कि कॉलोनी में स्थित कल्याण भूमि नंदीशाला में सफाई की उचित व्यवस्था नहीं है। वार्डवासी गोबर से उठने वाली दुर्गंध व नंदीशाला से घरों में घुसने वाले कीड़ों से परेशान हैं। आंधी अथवा तेज हवाएं चलने के दौरान गोबर उडक़र घरों में आने से अत्यधिक परेशानी होती है। बरसाती पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। नंदीशाला की निजी दीवार भी नहीं है। Hanumangarh News

नंदीशाला में मकानों के साथ गोबर लगाया जाता है। अगर नंदीशाला में किसी पशु की मौत हो जाए तो उसे समय पर उठाने की व्यवस्था नहीं। मृत नंदी के शव को कुत्ते नोंच कर क्षत-विक्षत कर देते हैं। इससे अत्यधिक बदबू आती है। नंदीशाला में बंद गोवंश की लड़ाई से आसपास के मकानों को भी खतरा है। इस समस्या के बारे में कई बार नंदीशाला प्रधान और गोशाला प्रधान को अवगत करवाया गया लेकिन समस्या जस की तस है। नंदीशाला के कर्मचारी शिकायत करने वाले वार्डवासियों के साथ लड़ाई-झगड़ा करने पर उतारु हो जाते हैं। वार्डवासियों ने प्रशासन से गुहार लगाई कि इस समस्या की तरफ ध्यान देकर वार्डवासियों को राहत दिलाई जाए। Hanumangarh News

सोशल मीडिया पर धमकी देना पड़ा महंगा, गिरफ्तार