सोशल मीडिया पर धमकी देना पड़ा महंगा, गिरफ्तार

Social Media News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। एक व्यक्ति को बाल कल्याण समिति अध्यक्ष को सोशल मीडिया के जरिए धमकी देना महंगा पड़ गया। जंक्शन थाना पुलिस ने उक्त व्यक्ति को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल की ओर से शिकायत की गई थी कि उन्होंने भविष्य सेवा संस्थान संचालिका मोनिका जांगिड़ पर बिना रजिस्ट्रेशन संस्था चलाने और अन्य अनियमितताओं की शिकायत की थी। इसी बात को लेकर मोनिका जांगिड़ के कहने पर चूना फाटक पर मेडिकल स्टोर संचालित करने वाले गांव रोड़ांवाली निवासी बलराज सिंह ने उन्हें सोशल मीडिया पर धमकी दी। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को बलराज सिंह को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार कर लिया। Social Media News

स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ के दोषी को चार साल का कारावास