हनुमानगढ़। टाउन थाना पुलिस ने एक युवक को एक देसी पिस्टल जबकि गोगामेड़ी थाना पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। इस संबंध में आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं। जानकारी के अनुसार टाउन पुलिस थाना के एएसआई सूरजभान के नेतृत्व में गठित टीम सोमवार देर रात्रि को गश्त कर रही थी। गश्त करते हुए पुलिस टीम टिब्बी रोड स्थित एसआरएम स्कूल से आगे रेलवे अण्डरब्रिज के पास नजदीक पहुंची तो वहां घूम रहे एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुईं। Hanumangarh News
दो बाइक भी बरामद
शक के आधार पर पुलिस टीम ने युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक देसी कट्टा (पिस्टल) मिला। पुलिस ने अवैध पिस्टल बरामद कर मौके से मनीष कुमार (26) पुत्र विनोद कुमार जाट निवासी वार्ड 15, चक 13 केएसपी रोही मुण्डा को गिरफ्तार कर लिया। जांच एएसआई अमीचन्द कर रहे हैं। उधर, गोगामेड़ी पुलिस थाना के हैड कांस्टेबल गजानंद के नेतृत्व में गठित टीम सोमवार देर रात्रि को गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि बाइक सवार दो युवक संदिग्धावस्था में घूम रहे हैं। उनके पास अवैध हथियार हो सकता है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने नोहर से भादरा रोड पर गोगामेड़ी में निर्माणाधीन श्री गुरु गोरखाना भण्डारा सेवा समिति कैथल धर्मशाला के नजदीक नाकाबंदी शुरू की। Hanumangarh News
नाकाबंदी के दौरान बाइक नम्बर आरजे 13 एनएस 3763 पर सवार दो जने पुलिस को देखकर घबरा गए और नाकाबंदी से कुछ दूरी पर बाइक रोककर उसे वापस मोडने का प्रयास किया। शक होने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बाइक सवारों को काबू कर लिया। तलाशी के दौरान इनके कब्जे से एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने बाइक जब्त कर मौके से मनप्रीत सिंह (24) पुत्र चिमनसिंह रायसिख निवासी मियानी बस्ती पीएस सदर फाजिल्का पंजाब व राकेश कुमार (28) पुत्र पूर्णराम नायक निवासी वार्ड चार, सादुलशहर जिला श्रीगंगानगर को गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान थाना प्रभारी एसआई अजय कुमार की ओर से शुरू किया गया। Hanumangarh News
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर में बड़ी लापरवाही उजागर!