कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: अलीपुर निवासी व्यक्ति ने एसडीएम को शिकायती-पत्र देकर गांव के ही कुछ लोगो पर मकान विक्रय करने के नाम पर छलपूर्वक लाखों रुपये की रकम हड़पने का आरोप लगाया है।
सोमवार को क्षेत्र के गांव अलीपुर निवासी बाबूराम अपने परिवार के सदस्यों के साथ में तहसील मुख्यालय पर स्थित एसडीएम कार्यालय पर पहुंचा। जहां पर उसने एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव को एक शिकायती-पत्र दिया। बताया कि जनवरी-2024 में गांव के ही कुछ लोगो ने एक आवासीय मकान उसे तथा उसके परिवार के कपिल नामक व्यक्ति को विक्रय करने की बात कही थी। विगत 24 मई को विक्रेताओं ने उक्त मकान का बैनामा उसकी पत्नी ममता व कपिल की पत्नी ऋतु के नाम करके बैंक के माध्यम से चार लाख रुपये की राशि प्राप्त कर ली। Kairana News
आरोप है कि इसके बाद विक्रेता ने उससे छल करते हुए जालसाजी से गांव की ही एक महिला को विक्रय किये गए मकान में बैठा दिया। अब वह महिला अपना हिस्सा होने की बात कहकर उन्हें मकान पर काबिज नही होने दे रही है। उक्त महिला ने अतिरिक्त धन लेकर मकान का मौजूदा विद्युत कनेक्शन भी उसकी पत्नी के नाम करा दिया है। साथ ही, मकान में अपना अधिकार अथवा हक न होने का शपथ-पत्र भी दिया हुआ है। आरोपी विक्रेता मकान पर कब्जा कराने की एवज में उससे अतिरिक्त धन ऐंठना चाहते है। पीड़ित ने एसडीएम से मामले की निष्पक्ष जांच कराकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– मस्कट के साथ में एक आरोपी गिरफ्तार, कारागार रवाना