जालंधर पुलिस ने किया ड्रग तस्करों के गिरोह का भंडाफोड़
- अमेरिका में बैठे लक्की से जुड़े ड्रग तस्करी के तार | Jalandhar News
जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। Drug Smuggler Arrested: कमिश्नरेट पुलिस ने ड्रग तस्करों के एक गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो किलोग्राम हेरोइन, ड्रग मनी और वाहन बरामद किए हैं। तस्करों के तार अमेरिका में बैठे लक्की से जुड़े हैं। लक्की पंजाब में इस ड्रग रैकेट को चला रहा था। Jalandhar News
पुलिस कमिश्नर जालंधर स्वप्न शर्मा ने बताया कि पुलिस की टीम लाम गांव से जंडू सिंघा रोड के पास नाका लगाकर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान उन्हें मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति पर जाते हुए देखा गया। पुलिस ने शक के आधार पर मोटरसाइकिल को रोककर पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम सतीश सुमन निवासी गन्ना गांव जालंधर बताया। जब तलाशी ली तो उसके पास से 1 किलो हेरोइन बरामद हुई। पुलिस जांच में चला कि सुमन और बलकार सिंह निवासी गांव लखनपाल थाना सदर जालंधर और अब निवासी गुरु रविदास नगर नजदीक आकाश कॉलोनी होशियारपुर दोनों मिलकर नशे की सप्लाई करते थे। पुलिस ने बलकार को गिरफ्तार कर 720 ग्राम हेरोइन, 12 लाख रुपये ड्रग मनी, एक आई-20 कार और एक छोटी इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन बरामद की।
तीसरा आरोपी भी हेरोईन सहित गिरफ्तार | Jalandhar News
कमिश्नर ने बताया कि इस मामले में एक अन्य आरोपी कुलवंत राम निवासी गांव किला बरुण राम कॉलोनी कैंप बजवाड़ा थाना सदर होशियारपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे 280 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया, जिससे आई-20 कार और एक छोटी इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन बरामद की गई।
लक्की के इशारों पर चलता था सतीश
जांच में पता चला कि सतीश सुमन अपने गांव के रहने वाले लक्की, जो अमेरिका में रहता है, के संपर्क में आया। इसके बाद वह इस धंधे में शामिल हो गया और लक्की उसे खेप भेजता था जो साथियों के साथ मिलकर सप्लाई करता था। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि बलकार को पहले एक किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था जो तिहाड़ जेल में बंद था लेकिन पैरोल पर रिहा होने के बाद वह वापिस जेल नहीं गया। सीपी शर्मा ने बताया कि सतीश सुमन की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है जबकि बलकार और लक्की के खिलाफ चार-चार मामले जबकि कुलवंत के खिलाफ दो मामले लंबित हैं। Jalandhar News
यह भी पढ़ें:– मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, चरस बरामद