Jodhpur Violence Case : जोधपुर (सच कहूँ न्यूज)। जोधपुर में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है और बहुत से लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार को ईदगाह गेट के निर्माण को लेकर सूरसागर क्षेत्र में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी जिसमें दो पुलिस अधिकारियों सहित अनेक लोग घायल हो गए, इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को दी। Jodhpur News
इस संबंध में पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह ने कहा कि हिंसा की वारदात के सिलसिले में अब तक 51 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं और 6 पुलिस थानों के अंतर्गत आने वाले इलाकों में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।
जोधपुर पश्चिम के डीसीपी राजेश कुमार यादव ने कहा कि सूरसागर में राजाराम सर्किल के पास ईदगाह के पिछले हिस्से में गेट के निर्माण को लेकर शुक्रवार रात झड़प (Jodhpur Clash) शुरू हुई। इस दौरान तनाव इतना बढ़ गया कि नौबत पथराव करने तक आ गई, जिसमें दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए। इलाका वासियों ने ईदगाह के पिछले हिस्से में गेट के निर्माण का विरोध करते हुए कहा कि इससे उस इलाके में लोगों की आवाजाही बढ़ जाएगी।
हिंसक झड़प में पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं
पुलिस के अनुसार, निर्माण शुक्रवार शाम को शुरू हुआ था। इसके बाद हुई झड़प हिंसक हो गई, जिससे पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘उपद्रवियों ने एक दुकान और एक ट्रैक्टर को आग लगा दी, जबकि एक जीप को तोड़ा गया।’’ डीसीपी यादव ने बताया कि उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और 4-5 राउंड आंसू गैस के गोले भी दागे।
भीड़ को तीतर-बीतर करने के लिए पुलिस को उपद्रवियों द्वारा बरसाए गए पत्थरों की बौछार का सामना भी करना पड़ा, जिससे कुछ देर के लिए उनकी आगे की राह अवरुद्ध हो गई। दोनों समुदायों के वरिष्ठ सदस्यों की मदद से पुलिस ने कुछ समय के लिए शांति भी कायम की, लेकिन अचानक पथराव से स्थिति फिर से तनावपूर्ण हो गई। Jodhpur News
अभी स्थिति नियंत्रण में और पूरे इलाके में पुलिस तैनात
पुलिस के अनुसार, व्यापारियों का मोहल्ला, अंबोन का बाग और सुभाष चौक सहित इलाकों में घरों से पत्थर फेंके गए। उन्होंने बताया कि उन घरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है, जहां से पुलिस पर पत्थर फेंके गए, जब वे भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस आयुक्त ने बताया कि अभी स्थिति नियंत्रण में है और पूरे इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है।
VIDEO | Rajasthan: Police deployed in Sursagar area of Jodhpur where a scuffle broke out between two groups on Friday evening.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/XW62AzNhjR
— Press Trust of India (@PTI_News) June 22, 2024
दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी है और अब तक 51 लोगों को गिरफ्तार किया है।’’ पुलिस की टीमें अभी भी संदिग्धों को पकड़ने के लिए इलाके में घरों पर छापेमारी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से कानून के कई प्रावधानों के तहत एक और प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें हिंसा करना, सरकारी काम में हस्तक्षेप करना, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ना और दंगा करना शामिल है। Jodhpur News
ITR Filing Avoid Top Mistakes: आईटीआर भरने में कर रहे हैं ये गलतियाँ तो हो जाएं सावधान!