नई दिल्ली (एजेंसी)। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार 23 जून 2024 को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, स्नातकोत्तर परीक्षा स्थगित करने की घोषणा की। मंत्रालय की एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार 23 जून को होने वाली परीक्षाएं पुनर्निर्धारित की जाएंगी तथा नई तिथि की घोषणा जल्द ही की जाएगी। NEET-PG Entrance Exam
‘‘डॉक्टरों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही सरकार’’
पहले से ही निर्धारित परीक्षा को रद्द किए जाने से आहत यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. लक्ष्य मित्तल ने इसे ‘‘डॉक्टरों की भावनाओं से खिलवाड़ के समान बताया।’’ उन्होंने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ‘‘भारत की चिकित्सा शिक्षा प्रणाली को गंभीर रूप से कमजोर किया गया है।’’
मित्तल ने एएनआई से कहा, ‘‘कल होने वाली नीट-पीजी परीक्षा को रद्द कर दिया गया है, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में उल्लेख किया है कि परीक्षा की सत्यनिष्ठा और संवेदनशीलता को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया है… नीट-यूजी के बाद यह एक और घोटाला है। परीक्षार्थियों ने दूर-दराज से, विभिन्न राज्यों की यात्रा करके परीक्षा देने के लिए आकर इतनी जद्दोजहद की और सरकार द्वारा निर्धारित समय से 10 घंटे पहले ही परीक्षा को रद्द करना, डॉक्टरों की भावनाओं के साथ खेलने जैसा ही है।’’ NEET-PG Entrance Exam
साथ ही पीजी उम्मीदवारों ने ‘अंतिम समय’ में लिए गए इस निर्णय की आलोचना करते हुए इसे ‘गंभीर से नहीं’ लिया गया निर्णय कहा। पीजीएमआईएस रोहतक के एमबीबीएस छात्रों ने नीट यूजी उम्मीदवारों के साथ एकजुटता व्यक्त की, जिनकी परीक्षा स्थगित कर दी गई, उन्होंने नीट परीक्षा के माध्यम से वर्षों की कड़ी मेहनत के माध्यम से साझा यात्रा पर जोर दिया।
अयोग्य उम्मीदवार डॉक्टर बनते हैं, तो इससे सभी को नुकसान
उन्होंने अपनी सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘उनके प्रयासों को बर्बाद होते देखना दिल दहला देने वाला है। हम सभी उम्मीदवारों के साथ एकजुट हैं और सरकार से इस मामले को गंभीरता से लेने का आग्रह करते हैं।’’ संभावित परिणामों के बारे सोचकर चिंतित हुए डॉक्टरों ने कहा, ‘‘यदि अयोग्य उम्मीदवार डॉक्टर बन जाते हैं, तो इससे सभी को नुकसान हो सकता है। इससे सभी नीट पीजी के अभ्यर्थी ‘आघातग्रस्त’’ हैं।
एक एक्स यूजर ने परीक्षा के अचानक स्थगित होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘इससे छात्र ‘आघातग्रस्त’ हो जाएंगे।’’ उन्होंने इस निर्णय पर सवाल उठाया और नीट पीजी जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा में अचानक देरी से छात्रों पर पड़ने वाले संभावित भावनात्मक प्रभाव को उजागर करते हुए कहा, ‘ऐसा लगता है कि छात्रों पर पड़ने वाले प्रभाव की किसी को परवाह नहीं है।’’
एक अन्य अभ्यर्थी ने कहा, ‘‘नीट-यूजी परीक्षा का पेपर लीक हो गया, नीट-पीजी को 12 घंटे पहले स्थगित कर दिया गया, नीट-एसएससी परीक्षा की तिथि अभी तक घोषित नहीं की गई है। इससे पता चलता है कि सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को लेकर कितनी चिंतित है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री को अपने किए के लिए माफी मांगनी चाहिए। छात्र और डॉक्टर परीक्षा के लिए लंबी यात्रा करके यहां आए हैं, उन्होंने बहुत खर्च किया है। औसतन, 10,000 रुपये का खर्च आया। सरकार को इन खर्चों की प्रतिपूर्ति करनी चाहिए।’’
‘‘नौकरशाहों में फेरबदल, कोई समाधान नहीं’’ | NEET-PG Entrance Exam
नीट-यूजी परीक्षा आयोजित करने के लिए जिम्मेदार एनटीए परीक्षा प्रक्रिया में अनियमितताओं के आरोपों के बीच आलोचनाओं के घेरे में है। इस विवाद ने देश भर में व्यापक विरोध प्रदर्शन को जन्म दिया है, जिसमें प्रदर्शनकारियों और राजनीतिक दलों ने एनटीए को भंग करने की मांग की है।
इसके जवाब में, केंद्र ने शनिवार को एनटीए के महानिदेशक सुबोध सिंह को हटा दिया। वर्तमान में भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत प्रदीप सिंह खरोला को स्थायी प्रतिस्थापन की नियुक्ति होने तक एनटीए के प्रमुख के रूप में अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। NEET-PG Entrance Exam
Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य बिगड़ा: आप