पाबंदी के बावजूद नहरों में मौत की डुबकी लगा रहे बच्चे

Ludhiana News
Ludhiana News : धूरी रेलवे लाईन लुधियाना के नजदीक गुजरती गिल्ल नहर में पाबन्दी के बावजूद नहाते बच्चे। तस्वीर: सिंगला

सतलुज में एक सप्ताह में डूबे छह युवक, जिला प्रशासन हुआ सक्रिय

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Ludhiana News: जिला प्रशासन द्वारा भले ही नहरों व रजवाहों में नहाने पर सख्त पाबंदी लगाई गई है लेकिन बावजूद इसके जिले में बच्चों द्वारा बिना किसी खौफ के नहरों में छलांगें लगाई जा रहीं हैं। इस तरह का व्यवहार लुधियाना में से गुजरती गिल्ल नहर पर रोजाना दोपहर के समय आम ही देखा जा सकता है। Ludhiana News

जानकारी के अनुसार बीते सप्ताह जिला लुधियाना अधीन आते गांव कासाबाद के समीप सतलुज नदी में नहाने गए 6 युवकों की डूबने से मौत हो गई थी, जिनमें से कुछ के शव भी तकरीबन 3-4 दिन बाद बरामद हुए थे। इसके बाद जिला प्रशासन ने जिले में नहरों, रजवाहों आदि में नहाने पर पाबन्दी के सख्त आदेश जारी कर दिए गए थे, वहीं इन आदेशों की अभी भी जिले में कई जगहों पर जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

जबकि आदेशों के जारी होने के बाद भी कई जगहों पर पुलिस अधिकारियों के अलावा राजनेताओं ने भी नहरों में नहाने वाले युवकों को सख्ती से ऐसा करने से रोका था, लेकिन यह सिलसिला बदस्तूर जारी है। वहीं सांझी की गई तस्वीर में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि जहां युवा पाबन्दी के बावजूद गिल्ल नहर में नहा रहे हैं, वहीं रेलवे लाईन पर खड़े होकर अपनी जान भी जोखिम में डाल रहे हैं, जिन्हें इस बात का ज्ञान तो है कि उनकी यह लापरवाही किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। Ludhiana News

बावजूद इसके जानबूझ कर यह बच्चे प्रशासन के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। जिनको रोकने के लिए प्रशासन को ऐसी जगहों का चयन कर संबंधित जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने चाहिए। ताकि किसी होने वाले जानी नुक्सान को समय से पहले ही रोका जा सके। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:–  जहरीला पदार्थ निगलने वाले किसान ने तोड़ा दम