जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal Crime News: गांव तलवाड़ी में बीते दिनों बाजीगर समाज तथा जमींदारों के बीच जमीनी विवाद के चलते हुए झगड़े ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में बाजीगर समाज की ओर से 2 दिन पहले पुलिस प्रशासन को जमीदारों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किए जाने की मांग की गई थी। वहीं आज पुलिस थाना का घेराव कर लिया। बाजीगर समाज की ओर से करीब 2 घंटे तक पुलिस थाना में धरना प्रदर्शन करते हुए जमीदारों पर लड़ाई झगड़ा करने के अलावा हत्या के प्रयास एवं एससी-एसटी एक्ट दर्ज करवाया गया। इसके बाद उन्होंने अब यह चेतावनी भी दी है कि अगर दो दिनों में जमींदारों पर दर्ज केस के तहत उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया तो पूरी बिरादरी के साथ बड़ा कदम उठाने को मजबूर होंगे। Jakhal News
यह था मामला | Jakhal News
बाजीगर समाज के तलवाड़ी ढाणी निवासी सतपाल ने अपनी मां खनाई देवी के नाम गांव तलवाड़ी निवासी लखविंदर सिंह एवं जितेंद्र सिंह से दो कनाल जमीन खरीदने का सौदा तय किया था। सतपाल सिंह ने उन्हें ₹7 लाख रूपये की राशि देनी तय की थी। जिसमें सतपाल ने जमीदारों को ₹3 लाख बतौर ब्याना पहले ही राशि दे रखी थी एवं पांचवे महीने में जमीन की रजिस्ट्री करवाई जानी थी। लेकिन चुनाव के चलते रजिस्ट्री नहीं हो पाई। इसके बाद रजिस्ट्री की तारीख 10वें महीने में रख दी गई। लेकिन कुछ दिन पहले लखविंदर सिंह एवं जितेंद्र सिंह ने ग्राम वासियों को साथ लेकर सतपाल सिंह के पास यह जमीन का सौदा रद्द करने की बात रखी।
उन्हांने कहा कि यह झगड़ा की जमीन है, इसकी रजिस्ट्री नहीं हो सकती एवं उनके दिए ₹3 लाख रूपये ब्याज सहित वापस करने की बात कही। लेकिन सतपाल सिंह ने यह राशि लेने से मना करते हुए कहा कि वह उन्हें ₹2 लाख एक हफ्ते में और दे देते हैं और बाकी के 2 लाख जब जमीन की रजिस्ट्री करवाएंगे तब दे देंगे। जिस पर एक सप्ताह का समय रखा गया। लेकिन एक हफ्ते से पहले ही सतपाल सिंह ने उक्त जमीन पर इंटें रखवा कर इस पर कब्जा करने का प्रयास शुरू कर दिया। जैसे ही जमीदार लखविंदर सिंह व जितेंद्र सिंह को जमीन पर कब्जा होने की जानकारी मिली तो उन्होंने ट्रैक्टर लेकर उसमें पानी छोड़ दिया और उस पर काश्त करनी शुरू कर दी। ऐसे में दोनों पक्षों में तनातनी बढ़ गई। बीती 18 जून को दोनों पक्षों में इसको लेकर मारपीट एवं झगड़ा हो गया। Jakhal News
झगड़े में बाजीगर समाज के लोगों ने ट्रैक्टर सवार पर पथराव शुरू कर दिया तो वहीं दूसरी ओर जमींदार ने भी इस दौरान ट्रैक्टर के आगे आई तीन महिलाओं पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। जिससे अमरजीत कौर(46) पत्नी सतपाल, माया देवी(42) पत्नी हरपाल तथा निर्मला (14) पुत्री हरपाल घायल हो गई। जबकि दूसरी ओर बाजीगर समाज की ओर से किए गए पथराव से जसविंदर कौर पत्नी जितेंद्र, कश्मीर सिंह पुत्र प्रीतम सिंह, लखविंदर सिंह पुत्र दीवान सिंह तथा प्रीतम कौर पत्नी दीवान सिंह भी घायल हो गए। उक्त सभी घायलों को पहले जाखल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से उन्हें अग्रोहा रेफर कर दिया गया। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से की गई शिकायत पर पुलिस ने दोनों ही पक्षों पर लड़ाई झगड़ा, मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर दिया।
जमीदारों ने 10 लोगों पर करवाया मामला दर्ज | Jakhal News
घटना में जमीदारों की ओर से जसविंदर कौर पत्नी जितेंद्र सिंह की शिकायत पर बाजीगर समाज के सतपाल, हरपाल, दर्शन, देवेंद्र, युवराज, अभिषेक, कांतीराम, भोलाराम, नायब तथा डीसी के खिलाफ धारा 147, 149 323 447 और 506 के तहत केस दर्ज करवाया गया।
बाजीगर समाज ने इन पर करवाया केस दर्ज
बाजीगर समाज की ओर से अमृत कौर पत्नी सतपाल की शिकायत पर जमीदार पक्ष के जितेंद्र सिंह, लखविंदर सिंह, कश्मीर सिंह, परमजीत कौर के अलावा तीन चार अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 149, 327, 506 जहां पहले दर्ज करवाई गई थी वहीं आज दिए गए धरने के बाद इनमें धारा 307 एवं एससी एसटी एक्ट भी जोड़ दिया गया है।
पुलिस थाने में की घटना की निंदा | Jakhal News
पुलिस थाने का घेराव करते हुए हरियाणा पंजाब राजस्थान बाजीगर बंजारा संगठन से जुड़े बाजीगर समाज के लोगों ने पुलिस थाने का घेराव कर लिया। जिसमें रांझा राम बक्शी खनोरी, रामपाल गलौली, प्यारा राम पम्मार और बलविंदर सिंह अलीपुर पंजाब सहित गांव म्योंद कला सरपंच प्रतिनिधि गोविंद सिंह, गांव जाखल सरपंच प्रतिनिधि दुल्लाराम, आप नेता आदित्य बंसल ने भी इस धरना प्रदर्शन में भाग लेते हुए कहा कि जिस प्रकार से ट्रैक्टर चढ़ाकर महिलाओं और बेटियों पर अत्याचार किया गया है वह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस प्रशासन को चाहिए कि इस मामले में न्याय करते हुए तुरंत प्रभाव से हत्या का प्रयास के तहत केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। इसके साथ ही धरना प्रदर्शन कार्यो ने आरोपियों पर एससी एसटी एक्ट भी लगाने की मांग रखी। जिस पर पुलिस प्रशासन ने उनकी मांग को मानते हुए दर्ज किए गए केस में यह धारा भी जोड़ दी।
निष्पक्षता से होगी कार्रवाई
थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन इस मामले में शुरू से ही निष्पक्षता के साथ कार्रवाई करता आ रहा है। आगे भी इसी प्रकार कार्रवाई की जाएगी। हालांकि धरना प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगले दो दिनों में आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। नहीं तो वह बड़ा कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे। लेकिन वहीं थाना प्रभारी ने उन्हें कहा कि पुलिस प्रशासन त्वरित कार्रवाई करेगा। Jakhal News
यह भी पढ़ें:– Indian Railways: नई रेल सेवा के विस्तार के लिए केंद्रीय रेलमंत्री को भेजा मांगपत्र