मृतक विक्की की माँ सरोज देवी की तहरीर पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
- सी ओ ने कहा नहीं बख्शे जायेगें दोषी होगी निष्पक्ष जांच | Bulandshahr News
बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ/कपिल देव इन्सा)। Aurangabad News: हरिजन युवक विक्की की असामायिक मौत के मामले में पुलिस ने उस समय बड़ी कार्यवाही की। मृतक की माँ सरोज देवी की तहरीर पर शुक्रवार की देर शाम नगर पंचायत अध्यक्षा सलमा कुरैशी सहित पांच लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया। विदित हो कि सरोज देवी पत्नी स्वर्गीय राजपाल सिंह के इकलौते बेटे विक्की को बकरीद के दिन नगर पंचायत द्वारा उसकी माँ की एवज में काम करने बुलाया गया था और उसे उसकी मर्जी के विरुद्ध कुर्बानी देने के पश्चात बचे पशुओं के कटान अवशेष उठाने के काम पर लगाया गया। Bulandshahr News
काम करने के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी और नगर पंचायत कर्मियों ने बिना किसी उपचार कराये उसे उसके घर भेज दिया जहां अगले दिन वह मृत पाया गया था। विक्की की माँ सरोज देवी ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर नगर पंचायत अध्यक्षा सलमा कुरैशी, उनके पिता अब्दुल्ला कुरैशी सफाई नायकों सलीम खान, मुस्तफा, और गुरमुख को अपने पुत्र की असामायिक मौत के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कार्यवाही करने की मांग की थी। Bulandshahr News
पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराया जिसमें मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था और पुलिस ने मृतक के बिसरे को जांच हेतु भेजा था। विक्की की मौत से ख़फ़ा सफाई कर्मचारी गुरुवार को हड़ताल पर चले गये।
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद पांचों लोगों के खिलाफ धारा 304 के अंतर्गत मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच पड़ताल जारी है दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।
उधर सी ओ सिटी विकास प्रताप चौहान ने कहा है कि मामले की निष्पक्ष जांच पड़ताल की जायेगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। कानून सम्मत कठोर कार्रवाई होगी। Bulandshahr News
यह भी पढ़ें:– Indian Railways: नई रेल सेवा के विस्तार के लिए केंद्रीय रेलमंत्री को भेजा मांगपत्र