कैथल (सच कहूं /कुलदीप नैन)। कैथल जिले के गांव बरसाना को लिंगानुपात सुधारने पर जिला का सर्वश्रेष्ठ गांव चुना गया है। वर्ष 2022 में इस गांव में 33 लड़कों के मुकाबले 48 लड़कियों ने जन्म लिया था। यानी एक हजार लड़कों की दर के मुकाबले 1455 बेटियां जन्मीं हैं। गांव बरसाना की 10वीं में टॉपर 3 बेटियों को शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से डीसी प्रशांत पंवार ने सम्मानित किया। Kaithal News
75 हजार, 45 हजार व 30 हजार रुपये के चैक से सम्मानित | Kaithal News
यह अवार्ड पीएनडीटी एक्ट (Under PNDT Act) के अंतर्गत राज्य सरकार की बैस्ट विलेज अवार्ड स्कीम (Best Village Award Scheme) के तहत दिया गया है। डीसी प्रशांत पंवार ने गांव बरसाना की छात्रा मनीषा पुत्री शीषम सिंह को कक्षा 10वीं में प्रथम आने पर 75 हजार रुपये का चैक दिया। पलक पुत्री राजेंद्र को दूसरे स्थान पर आने पर 45 हजार रुपये तथा सानिया पुत्री करण सिंह को तृतीय स्थान हासिल करने पर 30 हजार रुपये का चैक देकर सम्मानित किया। Kaithal News
उन्होंने बताया कि गांव बरसाना में स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव में नियुक्त किए गए स्टाफ को अच्छा प्रदर्शन करने पर उनको भी डीसी प्रशांत पंवार ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। डीसी प्रशांत पंवार ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम को बढ़ावा देने के प्रयासों में लिंगानुपात में सुधार लाने के लिए सरकार द्वारा बेस्ट विलेज अवार्ड योजना चलाई गई थी। Kaithal News