Income Tax Saving Scheme in Hungary: ‘‘चार या उससे ज्यादा बच्चे पैदा करने पर जीवन भर टैक्स माफ’’

Income Tax Saving Scheme, Income Tax Saving Scheme in Hungary

हंगरी (एजेंसी)। टैक्स के बोझ से परेशान व्यक्ति के लिए यदि टैक्स माफ हो जाए और वो भी जीवन भर के लिए तो उसके कितना अच्छा हो। क्योंकि टैक्स पे करना ज्यादातर लोगों का बजट पर प्रभाव डालता है। इसलिए देश की सरकारें यदि ऐसी-ऐसी स्कीमें लेकर आए जिससे आदमी को जीवन भर टैक्स न भरना पड़े तो उस देश के आयकरदाताओं को कितनी राहत मिल जाए। ऐसी ही कई स्कीमें का हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन (Hungarian PM Viktor Orban) ने शुक्रवार को ऐलान किया, जिसका उद्देश्य विवाह और परिवारों नियोजन को बढ़ावा देना तथा अप्रवास की दर को कम करना है। ‘‘ज्यादा बच्चे पैदा करें और टैक्स से बचें।’’ Income Tax Saving Scheme

एक मीडिया रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि कई अन्य यूरोपीय देशों की तरह, घटती जन्म दर की वजह से चुनौतियों का सामना कर रहे हंगरी ने अपने देश की जनसंख्या में गिरावट को रोकने हेतु देश में प्रति परिवार जन्म दर बढ़ाने के लिए कुछ लुभावनी स्कीमों का ऐलान किया। विक्टर ओर्बन ने कहा, ‘‘यूरोप में कम से कम बच्चे पैदा हो रहे हैं। वे चाहते हैं कि जितने बच्चे कम हो रहे हैं, उससे कहीं अधिक आएं, ताकि जनसंख्या बढ़ती रहे। हम हंगरी के लोगों की सोच अलग है।’’

”देश को अधिक हंगेरियन बच्चों की आवश्यकता”

हंगरी सरकार द्वारा घोषित की गई स्कीमों में कम से कम 4 बच्चे पैदा करने वाली महिलाओं को जीवन भर व्यक्तिगत रूप से टैक्स नहीं भरने की छूट दी गई है। इस स्कीम के तहत बड़े परिवारों को बड़ी कारें खरीदने के लिए भी सब्सिडी की घोषणा की है। सरकार ने यह भी ऐलान किया कि वह जनसंख्या को उलटने की कार्य योजना के अनुरूप 21,000 क्रेच स्थान खोलेगी। Income Tax Saving Scheme

विक्टर ओर्बन ने कहा कि देश को अधिक हंगेरियन बच्चों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमें संख्या की आवश्यकता नहीं है। हमें हंगेरियन बच्चों की आवश्यकता है। यूरोप के लोग ऐतिहासिक चौराहे पर आ गए हैं। ईसाई देश जल्द ही ऐसे देश बन जाएंगे जहाँ ईसाई अल्पसंख्यक होंगे और वापसी का कोई टिकट नहीं होगा।

रिपोर्ट में बताया गया कि कुछ साल पहले भी इसी तरह की स्कीमें शुरू की गई थी और सब्सिडी वाले कर्ज के साथ विवाह और बच्चे के जन्म को बढ़ावा देने की स्कीम ने भी शादियों में उछाल ला दिया था। 2019 में, एक नई योजना ने दुल्हन के 41वें जन्मदिन से पहले शादी करने वाले जोड़ों को 10 मिलियन फोरिंट ($33,000) तक के सब्सिडी वाले ऋण की पेशकश की। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यदि उनके दो बच्चे होते हैं तो ऋण का एक तिहाई हिस्सा माफ कर दिया जाएगा, तथा यदि उनके तीन बच्चे होते हैं तो पूरा ऋण माफ कर दिया जाएगा। Income Tax Saving Scheme

Haryana CM Disburses Compensation: हरियाणा सरकार की किसानों को बड़ी राहत! खातों में पहुँचाया 135 करोड़…