How to Apply for Ration Card: भारत की सरकार देश के नागरिकों को बहुत से लाभ देती है उनके लिए बहुत सारी योजनाएं भी चलती है, जिनमें ज्यादा योजनाएं गरीब और जरूरतमंदों को ध्यान में रखकर लाई जाती है, देश में जितने भी लोग गरीब रेखा के नीचे अपना जीवन यापन कर रहे हैं उन सभी लोगों को भारत सरकार द्वारा मुफ्त में राशन भी दिया जाता है। भारत में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा पब्लिक डिसटीब्यूशन सिस्टम के तहत जरूरतमंद पात्रता प्राप्त लोगों को बीपीएल राशन कार्ड जारी किया जाता है, खाद्य पूर्ति भाग द्वारा इसके कुछ पात्रता की गई है। BPL Ration Card
पात्रता पूरी करने के बाद ही बीपीएल कार्ड जारी किया जाता है, कार्ड धारकों को सरकार की ओर से काफी लाभ भी दिया जाता है। तो आइये जानते हैं किन-किन लोगों का बीपीएल कार्ड बनता है, और क्या है इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया और क्या-क्या मिलते हैं इससे लाभ..
BPL Ration Card: BPL राशन कार्ड धारकों की हुई मौज! हर महीने अकाउंट में आएगे इतने पैसे…!
कैसे बनवाए बीपीएल कार्ड? BPL Ration Card
BPL कार्ड बनवाने के लिए कोई भी खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन दे सकता हैं, या फिर क्षेत्रीय कार्यालय जाकर कार्ड बनवा सकता हैं, बीपीएल कार्ड के लिए सिर्फ वही लोग आवेदन दे सकते हैं जिनकी सालाना आय एक लाख से कम होती हैं।
वहीं बीपीएल कार्ड आवेदक की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए, आवेदन करता भारत का नागरिक होना चाहिए, इसके साथ ही बीपीएल राशन कार्ड बनवाने वाले आवेदक के पास पहले से किसी राज्य का राशन कार्ड नहीं होना चाहिए।
बीपीएल कार्ड से मिलते है ये बेनिफिट्स
बीपीएल कार्ड धारकों को सरकार की ओस से बहुत सारे फायदे दिए जाते हैं, आवास योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, छात्रवृत्ति योजना और इस प्रकार की कई बहुत सारी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता हैं, इसके साथ ही बीपीएल कार्ड धारकों को बैंक द्वारा बेहद कम ब्याज दरों पर लोन भी दिया जाता हैं, बहुत से सरकारी पदों पर बीपीएल कार्ड धारकों को आरक्षण भी दिया जाता हैं।
बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
बीपीएल राशन कार्ड में जिसके नाम पर राशन कार्ड बनवाया जाता हैं, उसे परिवार का मुखिया कहते है, बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए मुखिया और उसके पूरे परिवार के आधार कार्ड होना जरूरी हैं, इसके साथ ही एड्रेस प्रूफ के लिए कुछ दस्तावेज भी जरूरी होते हैं।
जिनमें बिजली बिल, ड्राइविंग लाइसेंस, पानी का बिल या निवास प्रमाण पत्र देना होता हैं। वहीं इसके अलावा श्रमिक कार्ड या जॉब कार्ड भी जमा करना होता हैं। ग्राम पंचायत या फिर नगर पंचायत से अनुमोदन की भी जरूरत होती हैं, बीपीएल सर्वे क्रमांक, 3 पासपोर्ट साइड फोटो और मोबाइल नंबर भी जरूरी होता है।