खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। International Day of Yoga: रोहतक मार्ग पर स्थित कन्या महाविद्यालय में उच्चतर शिक्षा निदेशालय के आदेशानुसार प्राचार्य वीरेंद्र दहिया की उपस्थिति में योग क्लब और शारीरिक शिक्षा विभाग की इंचार्ज डॉ. दर्शना दहिया व डॉ. प्रमिला तथा रग्बी कोच नरेंद्र के नेतृत्व में 10 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया l इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि योग प्रत्येक व्यक्ति के लिए अत्यंत आवश्यक है। Kharkhoda News
योग क्रियाओं द्वारा हमें शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य लाभ पहुंचता है। प्रतिदिन योगासन करने से एक स्वस्थ व्यक्ति स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दे सकता है। डॉक्टर दर्शना ने छात्राओं को इस वर्ष की योग दिवस की थीम के बारे में बताया कि इस बार की थीम महिलाओं को केंद्रित करके रखी गई है l ‘योगा फॉर वूमेन एंपावरमेंट’ अर्थात ‘महिला सशक्तिकरण के लिए योग’। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस विश्व स्तर पर आयोजित किया जाता है। Kharkhoda News
इस दिन लोगों को योग के प्रति जागरूक करने के लिए जगह-जगह योग शिविर लगाए जाते हैं। जिससे सभी तन मन एवं बुद्धि से निरोग रहें और एकाग्रता भी बढ़े। महाविद्यालय में छात्राओं ,बच्चों और स्टाफ ने योग दिवस पर बढ़-चढ़कर भाग लिया, योग क्रियाएं की तथा आसपास के बच्चों ने भी योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया। योगा कार्यक्रम सुबह 7:00 बजे शुरू किया गया । कार्यक्रम के बाद उपस्थित छात्राओं और बच्चों को फल भी वितरित किए गए।
यह भी पढ़ें:– Shimla HRTC Bus Accident: शिमला में बस खाई में गिरने से 4 लोगों की मौत