Rajasthan Weather Today : राजधानी में हुई झमाझम बारिश, प्री-मानसून हुआ एक्टिव

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Today जयपुर (सच कहूं न्यूज)। राजस्थान में गुरुवार से प्री-मानसून की एक्टिव हो गया। दोपहर बाद जयपुर,अजमेर, अलवर, दौसा, करौली, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सीकर, नीमकाथाना, गंगानगर और सवाई माधोपुर में मौसम में हुए बदलाव के बाद तेज बारिश हुई। Rajasthan Weather Update

अचानक बदले मौसम से लोगों को गर्मी और हीटवेव से राहत मिली। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अगले तीन दिन तक हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, प्रदेश में हीटवेव से हो रही मौतों का सिलसिला रुक नहीं रहा है। अलवर में बीते दो दिन में मौसम ने 23 लोगों की जान ले ली है।

प्रदेश में हीटवेव से हो रही मौतों का सिलसिला रुक नहीं रहा |

वहीं, पूरे प्रदेश में गर्मी से मरने वालों की संख्या 94 हो गई है। पिछले 24 घंटे की स्थिति देखें तो प्रदेश में गर्मी और उमस रही। जयपुर में करीब 20 मिनट तक तेज बारिश हुई। जेएलएन मार्ग, टोंक रोड, मालवीय नगर, जगतपुरा, झोटवाड़ा, मुरलीपुरा, विद्याधर नगर और कालवाड़ रोड में बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।

नाबालिग से गैंगरेप का आरोपी जयपुर से गिरफ्तार