चिट्टे की खरीद-फरोख्त के कार्य का विरोध करना पड़ा महंगा!

Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। मादक पदार्थ चिट्टे की खरीद-फरोख्त के कार्य का विरोध करना एक युवक को महंगा पड़ गया। चिट्टे की खरीद-फरोख्त करने वाले ने अपने दो-तीन साथियों के साथ मिलकर उक्त युवक पर रास्ते में रोककर हमला कर दिया। कनपटी पर पिस्तौल तान दी लेकिन गोली नहीं चली तो तलवारों से हमला कर चोटें मारी व कार क्षतिग्रस्त कर दी। घायल युवक का राजकीय जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। इस संबंध में घायल युवक के पर्चा बयान के आधार पर जंक्शन पुलिस थाना में एक नामजद व दो-तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। Hanumangarh News

रास्ते में रोककर कनपटी पर तानी पिस्तौल, तलवारों से किया हमला

जानकारी के अनुसार टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय के ट्रोमा सेंटर में भर्ती मंगलदीप सिंह (35) पुत्र कुलदीप सिंह जटसिख निवासी वार्ड 7, सतीपुरा हाल वार्ड 58, सुरेशिया ने पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया कि गांव सतीपुरा निवासी अमनदीप पुत्र बलदेव सिंह जटसिख चिट्टे का काम करता है जबकि वे चिट्टे का विरोध करते हैं। इस कारण अमनदीप सिंह उससे रंजिश रखता है। बुधवार दोपहर करीब दो बजे वह सुरेशिया से अपने घर सतीपुरा कार नम्बर आरजे 31 सीसी 1295 से जा रहा था। सतीपुरा पुलिया संगरिया बस स्टैंड पर पहुंचा तो पीछे से एक सफारी कार आई और उसकी कार के आगे आकर रुक गई।

कार में से अमनदीप व 2-3 अन्य लडक़े उतरे। अमनदीप ने आते ही 315 बोर पिस्तौल मेरी कनपटी पर लगा दिया लेकिन पिस्तौल चला नहीं। उसके साथ वालों के पास तलवारें थीं। अमनदीप व उसके साथियों ने तलवार से हमला कर दिया। इससे उसका दाहिना हाथ फ्रैक्चर हो गया। अमनदीप वगैरा ने उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया और कार भी क्षतिग्रस्त कर दी। मौके पर एकत्रित हुए आसपास के दुकानदारों ने बीच-बचाव करवाया। अमनदीप वगैरा उसकी कार की चाबी साथ ले गए। पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जांच हैड कांस्टेबल विजय सिंह कर रहे हैं। Hanumangarh News

सुरेश बिश्नोई हैं सच्चे अर्थों में जन संपर्क अधिकारी : तरुण विजय