हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय के सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी सुरेश बिश्नोई का हनुमानगढ़ पहुंचने पर बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में नागरिक अभिनंदन किया गया। इसमें विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि व पत्रकार शामिल हुए। बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी के डायरेक्टर तरुण विजय ने हनुमानगढ़ पीआरओ रहते सुरेश बिश्नोई की कार्यशैली की भूरि-भूरि प्रशंसा की। Hanumangarh News
कॉलेज में पीआरओ सुरेश बिश्नोई का नागरिक अभिनंदन | Hanumangarh News
उन्होंने कहा कि सुरेश बिश्नोई सच्चे अर्थों में जन संपर्क अधिकारी हैं जिनका आम जन से संपर्क रहता है। वे प्रशासन तक आम जनता की भावना पहुंचाने में सफल रहे। राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से आम जन को लाभान्वित करवाने में सफल रहे। बेबी हैप्पी एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन आशीष विजय ने कहा कि अधिकारी कुछ समय के लिए आते हैं, अपना दायित्व निर्वहन करते हैं लेकिन कुछ अधिकारी ऐसे होते हैं जो आम जन के दिलों पर अपनी व्यवहार कुशलता की छाप छोड़ते हैं। सुरेश बिश्नोई भी विरले अधिकारी हैं। पत्रकारों व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी पीआरओ सुरेश बिश्नोई की कार्यकुशलता को उत्कृष्ट बताया और कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान सुरेश बिश्नोई ने पत्रकारों और प्रशासन के बीच कड़ी का काम किया। Hanumangarh News
पत्रकार हितों को लेकर सदैव तत्पर रहे। इसलिए सभी पत्रकारों के चहेते रहे हैं। अब कृषि विश्वविद्यालय में पदस्थापित होने पर वे विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। इस मौके पर कॉलेज के प्रशासक परमानंद सैनी, वाइस चेयरमैन रौनक विजय, प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक, उप प्राचार्य डॉ. मनोज शर्मा, मानव उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष लाधूसिंह भाटी, डेजर्ट रेडर्स क्लब के केपी सिंह, मांगीलाल भारी, राजेंद्र राठौड़, शिक्षाविद् गोपाल शर्मा, डॉ. केन्द्रप्रताप कौशिक, रामनिवास मांडण, भारतेंदु सैनी, वरिष्ठ पत्रकार गोपाल झा, अदरीस खान, पुरुषोत्तम झा, राकेश सहारण, राजू रामगढिय़ा, कपिल शर्मा, अनुराग थरेजा, राजेश अग्रवाल और हिमांशु मिड्ढा आदि मौजूद थे। Hanumangarh News
Education Ministry Cancels UGC NET 2024: एनटीए की बड़ी अपडेट!