लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Bribe: विजीलैंस ब्यूरो ने बुधवार को थाना समराला में तैनात रहे एक सहायक सब इंस्पैक्टर को 18 हजार रुपये की रिशवत मांगनें के आरोप में गिरफ्तार किया है, जो हाल की घड़ी थाना दोराहा में तैनात है। सरकारी वक्ता ने खुलासा किया कि उक्त पुलिस कर्मचारी सिकन्दर राज के विरुद्ध यह मामला सैक्टर 32- ए चंडीगढ़ रोड, लुधियाना के निवासी रविन्दर सिंह द्वारा दर्ज करवाई शिकायत के आधार पर दर्ज किया ्रगया है। वक्ता ने बताया कि शिकायतकर्त्ता ने अपने ब्यान दर्ज करवाए कि 13 मार्च 2021 को उसके ड्राईवर राजदीप सिंह निवासी खडूर साहब (जिला तरनतारन) व हैल्पर बिरजू निवासी संजय गांधी कॉलोनी लुधियाना नजदीक नीलों पुल समराला में एक सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। उस दिन थाना समराला से एएसआई सिकन्दर राज सहित अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचा व दोनों वाहनों को थाने ले गए। Ludhiana News
इसके बाद एएसआई सिकन्दर राज ने शिकायतकर्त्ता से उसके ड्राईवर को जमानत दिलवाने, उसकी गाड़ी में लोडिंग सामान छोड़ने व उसके ड्राईवर के खिलाफ दर्ज हुए हादसे के केस में से बरी करवाने बदले 20 हजार रुपये रिश्वत मांगी। आखिरकार सौदा 18 हजार रुपये में तय हुआ। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्त्ता ने उक्त पुलिस कर्मचारी द्वारा रिश्वत की मांग संबंधी हुई बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया व सबूत के तौर पर विजीलैंस ब्यूरो को सौंप दी। जिसकी जांच दौरान शिकायत में लगाए गए आरोप सही व दुरूस्त पाए गए। इसके बाद थाना दोराहा में तैनात एएसआई सिकन्दर राज के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। उक्त आरोपी को बुधवार को लुधियाना रेंज की टीम द्वारा थाना दोराहा से गिरफ्तार कर लिया गया व माननीय अदालत में पेश किया। Ludhiana News
यह भी पढ़ें:– पीआरटीसी की बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर की सौगात पड़ रही ‘महंगी’