SBI Approves Long-term Bonds in FY25: एसबीआई ने की नए बांड की घोषणा! 20,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी

State Bank of India
State Bank of India: चालू वित्त वर्ष में जीडीपी वृद्धि दर 7.0 प्रतिशत रहने का अनुमान: एसबीआई

SBI Approves Long-term Bonds in FY25 : नई दिल्ली (एजेंसी)। देश के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक ने बुधवार, 19 जून को घोषणा करते हुए कहा कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 में दीर्घ अवधि के बॉन्ड के जरिए 20,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है। State Bank of India

‘‘केंद्रीय बोर्ड ने 19 जून 2024 को बैठक में 10 लाख रुपये तक की राशि तक के दीर्घ अवधि के बॉन्ड जुटाने को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2025 के दौरान सार्वजनिक निर्गम या निजी प्लेसमेंट के माध्यम से 20,000 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे।’’ जनवरी में, एसबीआई ने 8.34 प्रतिशत की कूपन दर पर सतत बांड के माध्यम से 5,000 करोड़ रुपये जुटाए।

अपने पूंजी आधार को मजबूत कर रहे हैं

पिछले वित्तीय वर्ष में, बैंक ने 15 वर्षीय इंफ्रास्ट्रक्चर बांड जारी करके कुल 20,000 करोड़ रुपये जुटाए थे। इस महीने की शुरूआत में, एसबीआई ने अपनी लंदन शाखा के माध्यम से तीन वर्षीय वरिष्ठ असुरक्षित फ्लोटिंग-रेट बांड बेचकर 100 मिलियन डॉलर जुटाए, जिनकी कीमत सुरक्षित ओवरनाइट फाइनेंसिंग दर (एसओएफआर) से 95 आधार अंकों के प्रसार पर थी। भारतीय बैंक ऋण की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपने पूंजी आधार को मजबूत कर रहे हैं। State Bank of India

केनरा बैंक और पंजाब नेशनल बैंक सहित कई सरकारी ऋणदाता इस वित्तीय वर्ष में ऋण जारी करने के माध्यम से धन जुटाने की योजना बना रहे हैं। पिछले सप्ताह, एसबीआई ने अमेरिकी डॉलर या अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं में वरिष्ठ असुरक्षित नोटों के सार्वजनिक प्रस्ताव या निजी प्लेसमेंट के माध्यम से 3 बिलियन डॉलर जुटाने को भी मंजूरी दी। नए बांड की घोषणा के बाद जारी करने की योजना के तहत, बीएसई पर एसबीआई के शेयर 0.22% बढ़कर 846.45 रुपए पर कारोबार कर रहे थे। State Bank of India

Taiwan Visa-on-arrival : अब आसान होगा भारतीयों के लिए ताइवान जाना! ताइवान शुरू करने जा रहा है ये सुव…