नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। Aam Aadmi Party: आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने बुधवार को कहा कि वह दिल्लीवालों को उनके हिस्से का पानी दिलवाने के लिए 21 जून से अनिश्चितकालीन अनशन करेगी। सुश्री आतिशी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस विषय पर चिट्ठी भी लिखी और हरियाणा से पानी नहीं मिलने के मुद्दे पर तुरंत हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया। Delhi News
उन्होंने कहा कि दिल्ली को हरियाणा से यमुना में 613 एमजीडी पानी मिलता है, लेकिन 18 जून को मात्र 513 एमजीडी पानी ही मिला। दिल्ली में इस 100 एमजीडी पानी की कमी से 28 लाख लोग प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि, लोग बूँद-बूँद पानी के लिए तरस रहे हैं, दिल्लीवालों के कष्ट की हर सीमा पार हो चुकी है। उन्होंने कहा कि तीन करोड़ की आबादी वाली दिल्ली को मात्र 1050 एमजीडी वहीं तीन करोड़ की आबादी वाले हरियाणा को 6500 एमजीडी पानी मिलता है।
उन्होंने कहा, ‘हमने हर संभव प्रयास किए लेकिन पर्याप्त पानी होने के बावजूद हरियाणा दिल्ली को 100 एमजीडी पानी देने को तैयार नहीं है। प्रधानमंत्री दिल्लीवालों को उनके हक का पानी दिलवाए वरना अब उन्हें मजबूरन अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठना होगा। उन्होंने कहा, ‘पानी की कमी से दिल्ली की जनता बहुत कष्ट से गुजर रही है। अब उनका कष्ट देखा नहीं जाता, जब तक दिल्लीवालों को पानी नहीं मिलेगा तब तक अनशन पर बैठी रहूँगी। आप नेता ने कहा कि आज दिल्ली वालों को ज्यादा मात्रा में पानी की जरूरत है। Delhi News
जिस समय इस भीषण गर्मी की वजह से दिल्ली वालों को ज्यादा पानी की जरूरत है, उस समय दिल्ली में पानी की कमी हो गई है। दिल्ली में पर्याप्त पानी नहीं है, त्राहि-त्राहि मची हुई है और लोग बूँद-बूँद पानी को तरस रहे हैं। सुश्री आतिशी ने कहा, ‘पानी की कमी को लेकर हमारे विधायक केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से भी मिलने गये, लेकिन वह हमारे विधायकों से नहीं मिले। कल दिल्ली सरकार के उच्चाधिकारी हरियाणा सरकार के अफसरों से मिलने गये लेकिन हरियाणा सरकार ने पानी देने से इनकार कर दिया। Delhi News
यह भी पढ़ें:– राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत और बढ़ाई!