चंडीगढ़ (एजेंसी)। कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा (Congress MP Kumari Selja) ने 19 जून बुधवार को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी के भाजपा में शामिल होने के फैसले पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि यह पार्टी के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी उन्हें टिकट दे देती तो श्रुति चौधरी 2024 के लोकसभा चुनाव में भारी अंतर से सीट जीत सकती थीं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उनके साथ ज्यादती (अन्याय) की है। एक मीडिया रिपोर्ट में कुमारी शैलजा के हवाले से कहा गया, ‘‘यह बहुत ही दुखद है। इससे निश्चित रूप से पार्टी को नुकसान होगा।’’ Haryana News
उन्होंने कहा, ‘‘मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकती हूं कि अगर उनकी बेटी को टिकट मिला होता तो वह भारी अंतर से जीत जाती, मुझे नहीं पता कि क्या हुआ लेकिन उनके साथ अन्याय हुआ है।’’ Haryana News
पार्टी को ‘व्यक्तिगत जागीर’ के रूप में चलाया जा रहा था | Haryana News
बुधवार को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में मां-बेटी अपने समर्थकों के साथ औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हो गईं। यह घटनाक्रम किरण चौधरी और श्रुति चौधरी द्वारा पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के एक दिन बाद हुआ है। किरण चौधरी ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की आलोचना की और पार्टी छोड़ने के अपने फैसले के लिए पार्टी की राज्य इकाई को जिम्मेदार ठहराया, जिसे ‘व्यक्तिगत जागीर’ के रूप में चलाया जा रहा था।
भाजपा में शामिल होने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किरण चौधरी ने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस की बहुत समर्पित कार्यकर्ता थी। मैंने कड़ी मेहनत के साथ अपना जीवन कांग्रेस को समर्पित कर दिया। लेकिन कुछ सालों से मैंने हरियाणा कांग्रेस को एक व्यक्ति-केंद्रित पार्टी बनते देखा है। वे नहीं चाहते थे कि कांग्रेस आगे बढ़े और ऐसी नीतियों का पालन करे। इसलिए, आप समझ सकते हैं कि हरियाणा में कांग्रेस कभी आगे नहीं बढ़ पाती। उनके कारण बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ दी। मैंने यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया कि मेरे कार्यकतार्ओं को उनके उचित अधिकार, समान अधिकार मिलें।’’ Haryana News