T20 World Cup 2024: खेल डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 में जगह बनाने से वंचित रही न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने हताश होकर टी20 और वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड की कप्तानी छोड़ दी है। इसकी औपचारिक घोषणा उन्होंने कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने बोर्ड के केंद्रीय अनुबंध को भी खारिज कर दिया है। हालांकि, वह न्यूजीलैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना जारी रखेंगे। केन विलियमसन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह समर सीजन में विदेशी लीग में खेलने का मौका तलाश रहे हैं, जिसके चलते वह न्यूजीलैंड का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट स्वीकार नहीं कर सकते। वे अपने परिवार को समय देना चाहते हैं। विलियमसन ने कहा कि न्यूजीलैंड के लिए खेलना उनके लिए बड़ी बात है। वह तीनों फॉर्मेट में टीम के लिए खेलना जारी रखेंगे। Kane Williamson
अभी तक महरूम है टी20 और वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी से न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की टीम पिछले तीन टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंची और 2021 में फाइनल भी खेला। हालाँकि, न्यूजीलैंड ने अभी तक एक भी टी20 और वनडे विश्व कप का खिताब नहीं जीता है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक एक और क्रिकेटर लकी फर्ग्यूसन ने भी राष्ट्रीय अनुबंध लेने से इनकार कर दिया है।
विलियमसन रहे हैं टी20 में न्यूजीलैंड के सबसे ज्यादा मैचों में कप्तान
केन विलियमसन ने 40 टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी की है। इनमें से टीम ने 22 मैच जीते हैं और 10 मैच हारे हैं, जबकि 8 मैच ड्रॉ रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने 75 टी20 मैचों में टीम की कप्तानी की है, जिसमें उन्हें 39 में जीत और 34 में हार मिली है। 1 मैच ड्रॉ भी रहा है। विलियमसन ने 91 वनडे मैचों में टीम की कप्तानी की है और टीम को 46 मैचों में जीत मिली है और 40 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। Kane Williamson
ITR Filing 2024 : चाहे आपकी भारत में कोई आय न हो फिर भी आपको आईटीआर भरना जरूरी! जानें क्यों