ज्वैलर्स से लाखों के जेवरात बनवाए, रुपए मांगे तो बलात्कार के मुकदमे में फंसाने की दी धमकी

Morena News
निर्दयी माँ ने बच्ची के साथ किया ऐसा सलूक, पुलिस ने किया गिरफ़्तार

ज्वैलर्स ने मां-बेटे के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। ज्वैलर्स की दुकान से लाखों रुपए के जेवरात बनवाकर रुपए देने से इन्कार करने व रुपए मांगने पर बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में एक व्यक्ति ने मां-बेटे के खिलाफ सदर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार सतीश कुमार (50) पुत्र हरीचन्द सोनी निवासी वार्ड 18, डबलीराठान ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह डबलीराठान के पुराने मुख्य बाजार में सोने-चांदी के आभूषण बनाने का कार्य करता है। उसकी दुकान पर जंक्शन के सुरेशिया निवासी महिला गोरू उर्फ सुलोचना राजपूत व उसका पुत्र करण घरेलू आभूषण बनवाने के लिए आते-जाते रहते थे। इसलिए उसका सुलोचना व उसके पुत्र पर विश्वास हो चुका था। 31 दिसम्बर 2022 को उसकी ज्वैलर्स की दुकान पर सुलोचना व उसका पुत्र करण आए। इन्होंने दो लेडिज अंगूठी बनवाने की बात कही। सुलोचना ने उसी दिन साई पेटे दस हजार रुपए दे दिए। उसने दोनों अंगूठी बनाकर सुलोचना को दे दी। इनकी कुल कीमत 33920 रुपए बनी। सुलोचना शेष रुपयों की उधार करवा गई।

सतीश लगातार सुलोचना व उसके पुत्र करण से रुपयों का तकाजा करता रहा

4 अप्रेल 2023 को करण उसकी दुकान पर आया और 5 रुपए इस विश्वास के साथ और उधार ले गया कि कुछ दिन पश्चात वे अंगूठियों की बकाया राशि व उक्त 5 हजार रुपए सहित सम्पूर्ण हिसाब चुकता कर देंगे। 12 मई 2023 को सुलोचना व उसका पुत्र करण उसकी दुकान पर आए और 20 हजार रुपए नकद जमा करवा दिए। इस प्रकार 8920 रुपए सुलोचना की ओर शेष रह गए। यह रुपए भी वह कुछ दिन बाद देकर जाने का आश्वासन देकर चली गई। उसके बाद 29 मई 2023 को सुलोचना ने कुछ और आभूषण बनाने के लिए दो लाख रुपए साई पेटे जमा करवा दिए। इस पर उसने कुल 8 लाख 10 हजार 950 रुपए के आभूषण बना कर सुलोचना को सुपुर्द कर दिए। Hanumangarh News

शेष 6 लाख 19 हजार 850 रुपए की उधार सुलोचना यह कह कर करवा कर गई कि अक्टूबर 2023 में फसल आने पर सारा हिसाब समेत ब्याज चुकता कर दूंगी। 7 अगस्त 2023 को सुलोचना ने उसे कहा कि 8 लाख 50 हजार रुपए उसे उधार चाहिए। वह ब्याज सहित यह रुपए अक्टूबर में फसल आने पर वापस कर देगी। इस पर उसने उसी दिन 8 लाख 50 हजार रुपए अपने मित्र अरविन्द कुमार पुत्र मनोहर लाल अग्रवाल निवासी डबलीराठान से 1.50 रुपए की दर से ब्याज पर सुलोचना को दिलवा दिए। उसके बाद वह लगातार सुलोचना व उसके पुत्र करण से रुपयों का तकाजा करता आ रहा लेकिन मां-बेटा आजकल-आजकल कह कर टालते रहे।

धमकी दी कि जो खाता बही लेनदारी उसकी तरफ है उसे जमा दिखा दे नहीं तो

इसके बाद सुलोचना व उसका बेटा उसके पास अलग-अलग तरह से समाचार भिजवाने लगे कि वह उनसे जो करीब 15 लाख रुपए मांग रहा है वह रकम खाता चुकता कर ले नहीं तो उसे बलात्कार के मुकदमा में फंसा कर जिन्दगी बर्बाद कर देंगे व समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे। सुलोचना ने करीब पांच-छह दिन पहले उसे अरविन्द की किरयाना की दुकान जो डबलीराठान में है पर बुलाया और धमकी दी कि जो खाता बही लेनदारी उसकी तरफ है उसे जमा दिखा दे नहीं तो उसके खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवा दूंगी। यह बातें दुकान मालिक अरविन्द के सामने हुई थी।

12 जून 2024 को किसी ने अपने आपको पुलिस में होना बताते हुए मोबाइल नम्बर 96674-30426 से फोन किया कि उस पर सुलोचना ने महिला थाना में बलात्कार का मुकदमा करवाया है। तूने इसे शादी का झांसा दे रखा है और इसके साथ तेरे नाजायज संबंध हैं। जब उसने इस संबंध में जांच-पड़ताल की तो पता चला कि इस प्रकार का कोई मुकदमा नहीं है। उसी दिन से वह मानसिक तनाव में आ गया। सतीश कुमार के अनुसार सुलोचना, उसके पुत्र करण व अन्य षड्यंत्र रचकर उसके रुपयों को खुर्द-बुर्द करने की गर्ज से उस पर झूठा मुकदमा करवाने की फिराक में हैं। पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप संबंधी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई विजयसिंह को सौंपी है। Hanumangarh News

ITR Filing 2024 : चाहे आपकी भारत में कोई आय न हो फिर भी आपको आईटीआर भरना जरूरी! जानें क्यों