Delhi Weather Update: नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में गर्मी का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि पिछले 3 दिनों में भयंकर लू ने 15 लोगों की जान ले ली। इस भीषण लू के चलते दिल्ली में 5 तो वहीं नोएडा में 10 लोगों की मौत का समाचार है। देश का पारा लगातार बढ़ रहा है, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है। Delhi Weather
एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो नोएडा में भीषण हीटवेव के चलते 10 से ज्यादा जानें जा चुकी हैं। ये विशेष रूप से, सफदरजंग अस्पताल, राम मनोहर लोहिया अस्पताल एवं लोक नायक अस्पताल में हुई हंै। गर्मी के बढ़ते प्रकोप के कारण दिल्ली-एनसीआर के अस्पतालों में पीड़ितों की तो जैसे बाढ़ सी आ गई है, इस स्थिति में डॉक्टरों ने लोगों को एडवाइज जारी की है कि राष्ट्रीय राजधानी में भीषण गर्मी और उमस के बीच बुजुर्ग और कमजोर लोग जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है, वे लोग घर के अंदर ही रहें। Delhi Weather
अस्पतालों में पीड़ितों की तो जैसे बाढ़ सी आ गई | Delhi Weather
एक मीडिया रिपोर्ट में लोक नायक अस्पताल की उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रितु सक्सेना ने कहा, ‘‘हमारे पास हर दिन 8 से 10 मरीज जोकि हीटवेव से पीड़ित हैं, आ रहे हैं। इनमें ऐसे मरीज भी हैं, जिनकी हालत गंभीर होती है, जिन्हें आईसीयू में भर्ती करने की जरूरत होती है। जैसे कल दो मरीज आए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और वहीं पहले भी हमारे पास 4 मरीज आईसीयू में भर्ती थे। जिन रोगियों में गंभीर बीमारी विकसित हो रही है, वे ज्यादातर बुजुर्ग हैं या उच्च रक्तचाप, मधुमेह और कोरोनरी धमनी रोगी हैं। इतना ही नहीं हमें बाबू जगजीवन राम अस्पताल और सत्यवादी राजा हरीश चंद्र अस्पताल से भी कुछ रोगी मिल रहे हैं।’’
डॉक्टरों की मानें तो लू से पीड़ित लोगों में सामान्य लक्षण जैसे हल्का बुखार, बहुत अधिक पसीना आना, तेज नाड़ी, सिरदर्द, चक्कर आना, हल्का सिरदर्द, मांसपेशियों में कमजोरी या ऐंठन, मतली, उल्टी और चकत्ते शामिल हैं। पीड़ित रोगियों को आमतौर पर पूरी तरह से ठीक होने में एक से दो दिन लगते हैं। उपचार में मुख्य रूप से आईवी द्रव, एंटी-इमेटिक्स और शरीर को ठंडा करने के माध्यम से लक्षणात्मक राहत शामिल है। डॉ. तायल ने कहा कि पिछले छह हफ्तों में गर्मी से पीड़ित मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। Delhi Weather
IMD Weather Forecast : भीषण गर्मी से मिलने वाली है राहत, इस दिन ताबड़तोड़ बरसेंगे बादल!