निदेशक ने दिए महाप्रबंधकों को निर्देश | Haryana Roadways
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Haryana Roadways: हरियाणा सरकार ने बढ़ती गर्मी के कारण हरियाणा राज्य परिवहन की सभी बसों में यात्रियों के लिए पीने के ठंडे पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को राज्य परिवहन हरियाणा के निदेशालय की ओर से प्रदेश के सभी महाप्रबन्धकों को निर्देश दिए गए हैं कि राज्य परिवहन, हरियाणा की सभी बसों में ठंडे पानी की व्यवस्था की जाए ताकि यात्रियों को पानी के अभाव में परेशानी का सामना न करना पड़े। Haryana Roadways
निदेर्शों में आगे कहा गया है कि वर्तमान में लगातार बढ़ते तापमान के कारण गर्मी का स्तर बढ़ता जा रहा है जिस कारण बसों में यात्रा कर रहे यात्रियों को भी परेशानी हो रही है। गर्मी के कारण लगातार पानी की आवश्यकता भी पड़ती है। कई बार ऐसे स्थान भी होते है जहां पानी की व्यवस्था नहीं होती। इसलिए परिवहन विभाग के निदेशक की ओर से निर्देश दिए जाते है कि तुरंत प्रभाव से सभी बसों में ठंडे पानी की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें व इस संदर्भ में सभी चालक/ परिचालकों को निर्देश जारी किए जाएं ताकि यात्रियों को बढ़ती हुई गर्मी में पीने के लिए ठंडे पानी की कमी से जूझना न पड़े। Haryana Roadways
यह भी पढ़ें:– Suicide: छात्रा 14वें फ्लोर से कूदी, मौत