Odisha CM, MLAs take oath : भुवनेश्वर (एजेंसी)। ओडिशा की 17वीं विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को त्रिस्तरीय कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ। शपथ ग्रहण के लिए विधानसभा सचिवालय द्वारा विधानसभा का तीन दिवसीय संक्षिप्त सत्र बुलाया गया है, जो 19 जून तक दो दिनों तक चलेगा, 20 जून को नए अध्यक्ष का चुनाव होगा। बीजू जनता दल (बीजद) के वरिष्ठ विधायक रणेंद्र प्रताप स्वैन ने नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई। Odisha News
सबसे पहले मुख्यमंत्री और उनके दो उपमुख्यमंत्रियों ने शपथ ली | Odisha News
स्वैन को राज्य के राज्यपाल रघुबर दास ने प्रोटेम (अस्थायी) स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी (CM Mohan Charan Majhi) दो उपमुख्यमंत्रियों कनक वर्धन सिंह देव और प्रवाती परिदा के साथ राज्य विधानसभा पहुंचे और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। स्वैन ने सबसे पहले मुख्यमंत्री और उनके दो उपमुख्यमंत्रियों को शपथ दिलाई, जिसके बाद कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों ने शपथ ली। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी शपथ लेने के लिए विधानसभा पहुंचे। पटनायक अपने राजनीतिक जीवन में पहली बार विपक्ष में बैठेंगे।
दरअसल, उन्होंने 2000 से लगातार पांच बार राज्य पर शासन किया है। दिगापहांडी विधानसभा सीट से चुने गए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार सिद्धांत महापात्रा साइकिल से विधानसभा पहुंचे। विधानसभा सूत्रों ने बताया कि 146 विधायकों में से 83 पहली बार सदन में आए हैं और सभी नवनिर्वाचित सदस्य अगले दो दिनों के दौरान शपथ लेंगे। Odisha News
Yogi Government : योगी सरकार करने जा रही इस योजना की शुरुआत! दिशा निर्देश जारी