घर में घुसकर बेसबॉल डंडे से किए थे वार | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सहायक अभियंता सर्वे एवं अन्वेषण उपखण्ड चतुर्थ कार्यालय में पटवारी के पद पर कार्यरत युवक पर बेसबॉल के डंडे से हमला करने के मामले में कार्रवाई करते हुए जंक्शन थाना पुलिस ने मंगलवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में 11 दिन पहले मुकदमा दर्ज हुआ था। जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल शंकरदयाल ने बताया कि मृगेन्द्र पाल सिंह (31) पुत्र सुरेन्द्र पाल राजपूत निवासी वार्ड 50, आरसीजेपी कॉलोनी, कैनाल कॉलोनी, जंक्शन ने सात जून को लिखित रिपोर्ट प्रस्तुत कर बताया था कि वह सहायक अभियंता सर्वे एवं अन्वेषण उपखण्ड चतुर्थ में पटवारी के पद पर कार्यरत है। Hanumangarh News
सात जून को सुबह करीब 7 बजे वह अपने मकान में था। उसी दौरान गोविन्द शर्मा पुत्र अशोक शर्मा निवासी सेंट्रल जेल के पीछे वाली गली, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, जंक्शन बेसबॉल डंडा लेकर उसके मकान में घुसा एवं जानलेवा हमला कर दिया। बेसबॉल डंडे से वार कर सिर एवं पैर पर गंभीर चोट मारी। गोविन्द शर्मा उसे जान से मारने की कोशिश करने लगा तो शोर सुनकर उसका जानकार कार्तिक निवासी भट्ठा कॉलोनी आ गया जिसने बीच-बचाव कर उसे छुड़ाया। इस पर गोविन्द शर्मा भविष्य में जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया। Hanumangarh News
जांच अधिकारी के अनुसार अभियोग दर्ज कर तफ्तीश शुरू की। तफ्तीश के दौरान आरोप प्रमाणित पाए जाने पर आरोपी गोविन्द शर्मा (32) पुत्र अशोक कुमार निवासी पुरानी चौकी के पास सुरेशिया, हाल सेंट्रल जेल के पीछे, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, जंक्शन को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त बेसबॉल डंडे की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। Hanumangarh News
IMD Monsoon Update: इन राज्यों में पहुंच रहा है मानसून, आईएमडी ने दी बहुत भारी बारिश चेतावनी!