Protest: बिजली कटौती के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी

Hanumangarh News
File Photo

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गांव बहलोलनगर में अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन व अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक हुई। बैठक में भीषण गर्मी में बिजली कटौती व पेयजल किल्लत पर चर्चा की गई। संगठन के गोपाल व प्रहलाद ने चेतावनी दी कि संबंधित विभागों की ओर से इन समस्याओं का जल्द हल नहीं निकाला गया तो आगामी दिनों में आंदोलन किया जाएगा। बैठक में मक्खनसिंह, बग्गासिंह, मनीराम, कृष्ण, धर्मचन्द, रतीराम, आत्माराम, नेतराम, भागीरथ, चेतराम, विनोद मूंड, गोपीराम, विनोद सारसर, संजू, रणवीर, राजकुमार, विजय, इकबाल सिंह, मदन, जस्सासिंह, योगेश कुमार, महावीर, जगराम आदि मौजूद थे। Hanumangarh News

क्रिकेट करियर बनाने का सशक्त माध्यम, एसोसिएशन का प्रयास सराहनीय