क्रिकेट करियर बनाने का सशक्त माध्यम, एसोसिएशन का प्रयास सराहनीय

Hanumangarh News
क्रिकेट करियर बनाने का सशक्त माध्यम, एसोसिएशन का प्रयास सराहनीय

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जिला क्लब मैदान में चल रहे हनुमानगढ़ तहसील के दो दिवसीय क्रिकेट प्रतिभा खोज शिविर का समापन सोमवार को हुआ। शिविर में विभिन्न आयु वर्ग के 150 से अधिक खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेबी हैप्पी एज्यूकेशन ग्रुप के चेयरमैन आशीष विजय, शिक्षाविद् दारासिंह थे। अध्यक्षता जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आशीष विजय ने कहा कि जिले में क्रिकेट प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उनको तलाशने और तराशने की जरूरत है। Hanumangarh News

जिला क्रिकेट संघ का प्रतिभा खोज शिविर सम्पन्न | Hanumangarh News

जिला क्रिकेट संघ का यह आयोजन ऐसी प्रतिभाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा। आशीष विजय ने कहा कि क्रिकेट अब सिर्फ खेल नहीं है बल्कि कॅरिअर बनाने का सशक्त माध्यम है। इसलिए अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को खेल की तरफ प्रेरित करें। उन्होंने जिला क्रिकेट संघ के प्रयासों की सराहना की और कहा कि शिविर में चयनित खिलाड़ी आगे चलकर जिला, राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे। जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने कहा कि डीसीए की कोशिश है कि जिले की प्रतिभाओं को उचित मंच मिले। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में आयोजित प्रतिभा खोज शिविरों में 400 से अधिक खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। इनमें से करीब 150 से अधिक खिलाडिय़ों का चयन किया गया। Hanumangarh News

चयनित खिलाडिय़ों के लिए दस दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। उसमें कोच नवेंदु त्यागी सेवाएं देंगे। संघ सचिव अर्जुन बेनीवाल ने बताया कि भादरा, संगरिया, पीलीबंगा व हनुमानगढ़ में प्रतिभा खोज शिविर का आयोजन किया जा चुका है। पूरे जिले से खिलाड़ी शिविर में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। शिविर में चयनकर्ता की भूमिका नवीन जोइया, मोहन सिंह, सुनील गोदारा, मनसुख, संजय चौहान, विक्रम सिंह ने निभाई। अतिथियों ने चयनकर्ताओं के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। Hanumangarh News

नशे की ओवरडोज से एक और युवक की मौत