अभाविप ने प्रधान से की नीट-यूजी परीक्षा मामले की सीबीआई जांच की मांग

नयी दिल्ली। भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) केंद्रीय शिक्षा धर्मेंद्र प्रधान से राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह-प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी 2024) को लेकर उठ रहे सवालों की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने और दोषियों के खिलाफ शीघ्रता से कार्रवाई करने की मांग की है।

अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र सोलंकी और शिवांगी खरवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान से मुलाकात की और एनटीए द्वारा आयोजित नीट-यूजी 2024 के आयोजन की प्रक्रिया और परिणामों में गड़बड़ी पर उठ रहे प्रश्नों की सीबीआई से जांच करा संलिप्त दोषियों पर शीघ्रता से कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

गौरतलब है कि इस परीक्षा के आयोजन में देश के विभिन्न हिस्सों में अनियमितता दिखी और कुछ केंद्रों पर सॉल्वर और प्रश्न पत्र बाटने जैसी घटनाएं सामने आई। अभाविप ने विद्यार्थियों की ओर से उठाई जा रही उचित मांगों का समर्थन किया है और इस समस्या के शीघ्र निवारण की मांग की है।