सादुलपुर, (ओमप्रकाश)। विधानसभा क्षेत्र की दर्जनभर महत्वपूर्ण मांगों सहित प्रदेश के युवाओं की विभिन्न मांगों को लेकर विधायक मनोज न्याँगली हफ्तेभर से जयपुर में डेरा डाले हुए हैं। सिद्धमुख पंचायत समिति कार्यालय भवन का निर्माण, बकाया फसल बीमा, चैनपुरा छोटा में 220 केवी जीएसएस के कार्य को पूर्ण करने, जिले में पुलिस महकमे में रिक्त पड़े सैकड़ों पदों को तुरंत भरने, राजगढ़ के सरकारी अस्पताल में ब्लड स्टोरेज पुन: शुरू करने, सिद्धमुख नहर के 14 गाँवों में चक्कबंदी कार्य पूर्ण करने व नहर विस्तार,
क्षेत्र में लंबित 16 सडक़ों तथा निविदाधीन 7 सडक़ों का निर्माण कार्य पूर्ण करवाने, रीट भर्ती 2016 तथा 2018 की भर्ती प्रक्रिया की खामियों की बिंदुवार जाँच, युवा मित्रों की बहाली, चिरंजीवी/आयुष्मान योजना में इंटर स्टेट पोर्टबिलिटी सुविधा लागू करने, नजदीकी राज्यों से सादुलपुर में विवाहित आरक्षित वर्ग की महिलाओं को सुगमता से जाति प्रमाण पत्र जारी करने बाबत सार्वजनिक पत्र तहसील कार्यालयों में चस्पा करवाने, प्रक्रियाधीन रीट भर्ती 2022 में पात्र अभ्यर्थियों की सत्यापन सूचि संबंधित जिलों को प्रेषित करने सहित विभिन्न मांगो को लेकर मुख्य शासन सचिवालय जयपुर के मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर अलग-अलग विभागों के मंत्रियों के पास पहुंचकर उपरोक्त मांगों को शीघ्र पूर्ण करने की मांग की है।
साथ ही सिद्धमुख पंचायत समिति में प्रशासक की नियुक्ति व नव स्थापित सरकारी कॉलेज में स्टॉफ की नियुक्ति को लेकर भी विधायक मनोज न्याँगली ने संबंधित मंत्रालयों को अवगत करवाया है। विधायक न्याँगली ने स्वयं को विधानसभा की मार्फत प्राप्त तथ्यों के आधार पर क्षेत्र में लंबित विभिन्न कार्य योजनाओं को पूर्ण करने की मांगों को भी पुरजोर तरीके से सरकार के समक्ष रखा है। Sadulpur News
बीकानेर अस्पताल में उपचाराधीन एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत, मामला दर्ज