NEET Scam : सुप्रीम कोर्ट पहुँचा 20 छात्रों का समूह, की सीबीआई जांच की मांग

Justice Sudhanshu Dhulia
AMU News: सुप्रीम कोर्ट का अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पर नया फैसला!

NEET Scam: नई दिल्ली (एजेंसी)। नीट यूजी 2024 की परीक्षा की विसंगतियों को लेकर शनिवार को 20 छात्रों के एक समूह ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर पांच मई को हुई परीक्षा की जांच सीबीआई या किसी दूसरी स्वतंत्र एजेंसी से सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराए जाने की मांग की है। फिलहाल नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच को लेकर पहले ही कई याचिकाएं दायर हो चुकी हैं। कोर्ट सभी याचिकाओं को जोड़कर 8 जुलाई को सुनवाई करेगी।

620+ अंक लाए छात्रों की फॉरेंसिक जांच की जाए | NEET Scam

तन्मय शर्मा और अन्य की तरफ से दाखिल की गई याचिका में इस परीक्षा में 620 अंक से ज्यादा पाने वाले छात्रों की अकादमिक और फॉरेंसिक जांच की मांग की गई है। छात्रों की अपील है कि सुप्रीम कोर्ट किसी स्वतंत्र एजेंसी या सुप्रीम कोर्ट के द्वारा गठित की गई कमेटी के द्वारा जांच कराए जाने का आदेश जारी करे। इसके अलावा में नीट की इस परीक्षा को दोबारा कराए जाने की मांग करते हुए याचिका में केन्द्र सरकार और इस परीक्षा को करने वाली एजेंसियों को परीक्षा के दौरान पारदर्शिता बरतने, पेपर लीक न होने और परीक्षा के दौरान गलत तरीकों के इस्तेमाल भविष्य न हो इसके लिए उचित कदम उठाए जाने का निर्देश देने की मांग की गई है। NEET Scam

Petrol-Diesel Price Hike: पेट्रोल और डीजल महंगे