Increased Electricity Consumption: गर्मी का सितम जारी, कैथल जिले में बिजली खपत पहुंची 1 करोड़ के पार

Kaithal News

बिजली निगम में रोजाना आ रही 200 से 250 शिकायतें

Increased Electricity Consumption: कैथल (सच कहूं /कुलदीप नैन)। पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है। दोपहर के समय लू के थपेड़ों और तेज धूप ने लोगों को परेशान कर रखा है। जिसके कारण लोग 24 घंटे एसी और कूलरों का इस्तेमाल कर राहत पा रहे है। इस सब के चलते लोड में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बढ़ती गर्मी के कारण बिजली की खपत जिले में अब प्रतिदिन 1 करोड़ यूनिट को पार कर चुकी है। आने वाले दिनों में इसके और ज्यादा बढ़ने की पूरी सम्भावना है। Kaithal News

शिकायतों का निपटारा करने के लिए एसडीओ की शिफ्टों में ड्यूटियां लगाई

पिछले साल 1 से 12 जून के बीच जहाँ जिले में 651लाख यूनिट बिजली की खपत थी, वहीँ इस वर्ष 1 से 12 जून के बीच 985 लाख यूनिट पर तक पहुंच गई है। बिजली की बढ़ती खपत ने बिजली की सप्लाई को लेकर विभाग की चिंता बढ़ रही है। ओवरलोड ट्रांसफार्मरों के तार व फ्यूज उड़ने के मामले बढ़ते जा रहे है। बढ़ती डिमांड के कारण बिजली को लेकर शिकायत भी बढ़ गई हैं। बिजली निगम के पास हर रोज 200 से 250 शिकायतें पहुंच रही है। निगम की ओर से जिले में बिजली की शिकायतों का निपटारा करने के लिए एसडीओ की शिफ्टों में ड्यूटियां लगाई गई हैं। 1 से 12 जून के बीच 2489 शिकायते निगम के पास आई।

पिछले साल जहाँ 12 जून को 83 लाख यूनिट बिजली की खपत थी वहीँ अब की बार सीजन की रिकॉर्ड बिजली खपत 12 जून को दर्ज की गयी। 12 जून से पहले खपत 1 करोड़ से नीचे थी जो 12 जून को 1 करोड़ 8 लाख तक पहुँच गयी। यानी 25 लाख यूनिट का अंतर इस वर्ष 12 जून को देखह गया। 4 मई तक बिजली खपत प्रतिदिन के हिसाब से औसतन 35 से 40 लाख यूनिट थी। देखा जाये तो सिर्फ सवा महीने में ही 3 गुना बिजली खपत कैथल जिले में बढ़ गयी

आज से धान का सीजन शुरू |

आज 15 जून से धान की रोपाई शुरू हो जाएगी। ऐसे में धान के सीजन में ट्यूबवेल चलने से बिजली की खपत बढ़ेगी। इस दौरान जिले में सवा करोड़ यूनिट तक बिजली की खपत पहुंच सकती है। इससे में लोड बढ़ने से सुचारू रूप से किसानो को बिजली आपूर्ति देना बिजली निगम के लिए बड़ी चुनौती होगी।

गर्मी के कारण बिजली की खपत लगातार बढ़ रही है। प्रतिदिन बिजली खपत का आंकड़ा 1 करोड़ यूनिट को पार कर गया है। धान के सीजन में अनुमान है सवा करोड़ तक आंकड़ा पहुँच जाये। डिमांड बढ़ेगी तो शिकायते भी बढ़ेगी। जिन क्षेत्रों से शिकायतें मिल रही है, निगम कर्मचारी उसका समाधान करने में जुटे है। सभी कर्मचारियों को अलर्ट किया हुआ है।आमजन से भी अपील है निगम का सहयोग करे। Kaithal News

सोमबीर, एसई, बिजली निगम कैथल

JEE Advanced AAT Result 2024 : अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल के पूर्वांशु गर्ग ने हासिल किया ऑल इंडिया रैंक…