सभापति के निरीक्षण के दौरान सामने आई पेयजल समस्या

Hanumangarh News
सभापति के निरीक्षण के दौरान सामने आई पेयजल समस्या

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। नगर परिषद आपके द्वार अभियान के द्वितीय चरण के तहत सभापति सुमित रणवां ने शनिवार को टीम के साथ टाउन शहर के वार्ड 44 व 45 का निरीक्षण किया। निरीक्षण की शुरुआत फाटक गोशाला (श्री गो सेवा संस्थान) में सभापति सुमित रणवां, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश भार्गव, भैरु ठाकुर ने गोमाता को तिल व गुड़ के लड्डू खिलाकर की। इसके बाद फाटक गोशाला में गो सेवा का कार्य देखा। गोशाला में चल रहे दुर्घटनाग्रस्त, बीमार, अंधे, लंगड़े गोवंश के इलाज व सेवा कार्यों पर संतुष्टि जताई। Hanumangarh News

सभापति सुमित रणवां ने गोवंश के इलाज के लिए और दवाइयों में आर्थिक सहयोग व मनरेगा के अंतर्गत 5 कर्मियों की नियमित रूप से सेवाएं देने का आश्वासन दिया। इसके बाद किए गए वार्ड निरीक्षण के दौरान सभापति के समक्ष नालियों के लेवल व कच्ची गलियों और प्राइवेट कॉलोनियों में साफ-सफाई न होने की समस्या आई। प्राइवेट कॉलोनियों के वाशिंदों ने पीने के पानी की समस्या से भी सभापति को अवगत करवाया। सभापति सुमित रणवां ने वार्डवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि टाउन में अमृत योजना के तहत हिसारिया अस्पताल के नजदीक जेएलआर का निर्माण करवाया जा रहा है।

जेएलआर का निर्माण पूर्ण होते ही पूरे टाउन में 22 घंटे प्रतिदिन स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कर्मचारी बढ़ाकर साफ-सफाई करवाने व नालियों का लेवल सही करवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर मुरलीधर गर्ग, नरोत्तम सिंगला, नवीन बंसल, लव अग्रवाल, मनोज सरावगी, प्रेम तावनिया, सरला देवी, मीरा देवी, रीटा चावला, प्रिया ग्रेवाल, मनजीत सिंह, प्रमोद छिम्पा, केशव जैन आदि मौजूद रहे। Hanumangarh News

सदर व पीलीबंगा थाना क्षेत्र में दो युवकों ने लगाई फांसी