Drug Smuggler Arrested: दो करोड़ की हेरोइन सहित हरियाणा के 3 कुख्यात गिरफ्तार

Hanumangarh News
Drug Smuggler Arrested: दो करोड़ की हेरोइन सहित हरियाणा के 3 कुख्यात गिरफ्तार

Drug Smuggler Arrested: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पीलीबंगा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लग्जरी वाहन एक्सयूवी सवार हरियाणा राज्य के 3 कुख्यात तस्करों के कब्जे से 400 ग्राम हेरोइन बरामद की है। तस्करों के पास से 1 लाख 7500 रुपए की बिक्री राशि भी बरामद हुई। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय अनुमानित कीमत करीब दो करोड़ रुपए आंकी गई है। इस कार्रवाई को नाकाबंदी के दौरान शुक्रवार देर रात अंजाम दिया गया। एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगामी अनुसंधान में जुटी है। पीलीबंगा पुलिस थाना प्रभारी भूपसिंह सहारण ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। Hanumangarh News

इस अभियान की निरंतरता में शुक्रवार-शनिवार मध्यरात्रि को थाना की एसआई सुमन के नेतृत्व में गठित टीम गोलूवाला तिराहा पर नाकाबंदी कर रही थी। नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने हनुमानगढ़ की तरफ से आ रहे लग्जरी वाहन महिन्द्रा एक्सयूवी नम्बर एचआर 26 सीएल 5587 को रुकवाया तो उसमें तीन जने सवार थे। तलाशी ली तो 400 ग्राम हेरोइन व 1 लाख 7 हजार 500 रुपयों की बिक्री राशि बरामद हुई। इस पर गाड़ी में सवार जग्गासिंह (36) पुत्र रामसिंह रायसिख, गुरविन्द्र सिंह (25) पुत्र जगदीप सिंह रामगढिय़ा व सन्दीप घिंटाला (26) पुत्र मनीराम जाट निवासी बणी पीएस रानिया जिला सिरसा हरियाणा को गिरफ्तार कर गाड़ी जब्त की। एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान थाना प्रभारी भूपसिंह सहारण की ओर से शुरू किया गया।

पीलीबंगा थाना पुलिस की नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्रवाई | Hanumangarh News

थाना प्रभारी भूपसिंह सहारण ने बताया कि गिरफ्तार जग्गासिंह व सन्दीप घिंटाला आला दर्जे के हेरोइन तस्कर हैं। दोनों का नेटवर्क पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली व अन्य राज्यों में फैला हुआ है। दोनों तस्करों ने हेरोईन की तस्करी अन्य राज्यों में करना स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि जग्गासिंह का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला तो पता चला कि उसके खिलाफ सिरसा जिले के रानिया पुलिस थाना, सिरसा के सिविल लाइन पुलिस थाना में एनडीपीएस, मारपीट, एक्साइज एक्ट वगैरा के दस मुकदमे दर्ज हैं।

वहीं सन्दीप घिंटाला के खिलाफ रानिया पुलिस थाना, ऐलनाबाद पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के छह मुकदमे दर्ज हैं। इनसे गहनता से अनुसंधान जारी है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई सुमन, हैड कांस्टेबल राकेश मीणा, कांस्टेबल रमेश कुमार, सन्दीप व रविदर्शन शामिल रहे। इस कार्रवाई में हैड कांस्टेबल राकेश मीणा व कांस्टेबल सन्दीप की विशेष भूमिका रही। Hanumangarh News

हनीट्रैप में फंसाने वाली गैंग के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज