Illegal Construction Demolished गाजियाबाद (सच कहूँ /रविंद्र सिंह)। जीडीए ओएसडी कनिका कौशिक ने प्राधिकरण के प्रवर्तन दल और पुलिस बल के साथ ग्राम-नूरनगर,मोरटी,अटौर नंगला में करीब 24 हजार वर्ग मीटर भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवाकर ध्वस्तीकरण कराया।और चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध निर्माण किसी कीमत पर नहीं होने दिया जायेगा । प्राधिकरण के जरिए भविष्य में भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी रहेगी। वीरवार को यह कार्रवाई गाजियाबाद विकास प्राधिकरण(जीडीए) के उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देश पर की गई। Ghaziabad News
जीडीए ओएसडी कनिका ने बुलडोजर चलवाकर ढहाया अवैध निर्माण
जीडीए ओएसडी एवं प्रभारी प्रवर्तन जोन-1, कनिका कौशिक ने बताया कि जोन-1 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर उन्हें कॉलोनाइजर शौकी के जरिए खसरा संख्या -225, ग्राम-नूरनगर के लगभग 8 हजार वर्ग मीटर जमीन में अवैध निर्माण और खसरा संख्या-175, ग्राम मोरटी में द्रोणाचार्य रोड पर, बनवारी लाल के जरिए करीब 6 हजार वर्ग मीटर जमीन पर अवैध निर्माण और ग्राम-अटौर में सचिन सहलौत के जरिए करीब 10 हजार वर्ग मीटर भूमि पर अवैध निर्माण होता पाया गया। जिसको तत्काल प्राधिकरण के प्रवर्तन दल व जीडीए पुलिस बल , सचल दस्ते एवं प्रवर्तन जोन-1 की टीम के सहयोग से ध्वस्त कराया गया।
इसके अलावा स्थलों के समीप छोटे-छोटे क्षेत्रफलों में अनाधिकृत रूप से निर्मित की जा रही बाउण्ड्रीवाल को भी ध्वस्त किया गया। उन्होंने बताया कि ऐसे क्लोनइजरों को पूर्व में भी नोटिस जारी किए जा चुके है। कोई जवाब नहीं आने और अवैध निर्माण पर रोक न लगाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है। ओएसडी के जरिए सख्त चेतावनी भी दी गई है कि भविष्य में कही भी प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत अवैध निर्माण होता पाया जाए तो उसपर स्पेशल अभियान चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाये। Ghaziabad News
उन्होंने कॉलोनाइजरों को भी सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जीडीए क्षेत्रान्तर्गत भूमि पर नक्शा पास होने के बाद ही नक्शे के अनुसार निर्माण करें। अन्यथा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी । आम जनता से लगातार अपील की जा रही है कि वह ऐसी अवैध विकसित हो रही कालोनियों में प्लाट और मकान न खरीदे।अन्यथा बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। Ghaziabad News
Weather Update Today: गर्मी के और भयंकर होंगे हालत, इन 4-5 दिनों में हो सकती है बारिश!