फतेहाबाद। नवनिर्वाचित सांसद कुमारी सैलजा वीरवार को टोहाना में कार्यकतार्ओं का धन्यवाद करने पहुंची। कार्यक्रम के बाद प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान हंगामे की स्थिति पैदा हो गई। हंगामे के दौरान पीसी रूम में लगा गेट का शीशा भी टूट गया। सैलजा ने समर्थकों को शांत करवाने का प्रयास भी किया। हुआ यूं कि कार्यक्रम के बाद सैलजा जैसे ही पीसी रूम की तरफ गईं तो अधिकतर नेता अंदर चले गए, लेकिन पूर्व मंत्री परमवीर सिंह और उनके समर्थक बाहर रह गए। इतने में शीशे वाला गेट बंद हो गया। इसी दौरान गेट का शीशा टूट गया। हंगामे को लेकर सैलजा भी उखड़ी उखड़ी नजर आई। वहीं सैलजा के बाद पूर्व मंत्री एवं जेजेपी के विधायक देवेंद्र सिंह बबली के कार्यालय में भी पहुंचे। जहां बबली ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। बता दें कि पूर्व मंत्री ने जेजेपी विधायक होने के बावजूद चुनाव में सैलजा का समर्थन किया था।
प्रदेशाध्यक्ष बोले, जो कहना है, सीनियर से कहें | Haryana News
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर हरियाणा कांग्रेस में घमासान छिड़ा हुआ है। सिरसा से लोकसभा चुनाव जीत चुकी कुमारी सैलजा लगातार सार्वजनिक मंच पर टिकट बंटवारे को लेकर सवाल उठा रही हैं। सैलजा कह चुकी है कि टिकट बंटवारा यदि सही होता तो हम सभी सीटों पर जीत दर्ज कर सकते थे। सैलजा ने कहा कि सोनीपत लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ाने के लिए हरिद्वार (उत्तराखंड) से प्रत्याशी लेकर आ रहे हैं। वहीं सैलजा के इन बयानों पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि उन्हें जो भी बात कहनी है, वह पार्टी के सीनियर लीडरशिप से बात कर सकती हैं। टिकट वितरण बेहतर हुआ था तभी तो हरियाणा में कांग्रेस का ग्राफ भी बढ़ा है। वोटिंग प्रतिशत भी बढ़ा और सीटें भी 5 आईं। Haryana News
पार्टी सभी 10 सीटों पर जीत हासिल कर सकती थी
उदयभान का कहना है कि कुमारी सैलजा को इस तरीके से जनता में या फिर मीडिया में बयान नहीं देना चाहिए। उदयभान ने दावा किया कि विधानसभा में भी हम 70 प्लस सीटें लेकर आएंगे और सरकार बनाएंगे। वहीं कुमारी सैलजा ने कहा कि अगर पार्टी हाईकमान को विश्वसनीय फीडबैक दिया गया होता और टिकट बांटने में कोई गड़बड़ी नहीं होतीं, तो पार्टी सभी 10 सीटों पर जीत हासिल कर सकती थी। सैलजा ने कहा कि अगर हम थोड़ा ओर जोर लगाते तो शायद करनाल लोकसभा सीट और विधानसभा सीट हमारे पास होती।
लोकसभा चुनाव में एसआरके यानि सैलजा, रणदीप और किरण चौधरी गुट की टिकट बंटवारे को लेकर नहीं चली। मात्र सैलजा को ही टिकट मिली। किरण चौधरी की बेटी श्रृति चौधरी को भी टिकट नहीं दिया गया। उधर हुड्डा गुट टिकट बंटवारे को सही ठहरा रहा है। हुड्डा गुट के नेताओं का कहना है कि यदि टिकट बंटवारा सही नहीं हुआ होता कांग्रेस 0 से 5 पर नहीं आ पाती। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का भी कहना है कि कांग्रेस ने अच्छे चेहरों को टिकट दी, जिसके कारण कांग्रेस के वोट शेयर में पूरे देश में सबसे अच्छा हरियाणा रहा है। यहां 46 प्रतिशत से ज्यादा कांग्रेस पार्टी को वोट शेयर मिला है। Haryana News
Haryana News: ‘ बालक ‘ गाँव की बेटी व देश की पहली महिला ने छुई एवरेस्ट की चोटी