तीन दिन बाद भी आदमखोर तेंदुए का नही लगा सुराग

तीन दिन बाद भी आदमखोर तेंदुए का नही लगा सुराग

कैराना (संदीप इन्सां)। मंडावर में चार वर्षीय बालिका को अपना शिकार बनाने वाले आदमखोर तेंदुए का तीन दिन बाद भी कोई सुराग नही लग सका है। बुधवार को वन विभाग की टीम ने मंडावर के जंगल में करीब साढ़े तीन घंटे तक ड्रोन उड़ाकर खूंखार जानवर की तलाश की। भीषण गर्मी में तेंदुए ने वन विभाग के नुमाइंदों के पसीने छुड़ा रखे है। Kairana News

विगत रविवार की रात्रि खादर क्षेत्र के गांव मंडावर में घर के दरवाजे पर खड़ी चार वर्षीय बालिका अंशा पर तेंदुए ने हमला कर दिया था। तेंदुआ बालिका को अपने जबड़े में उठाकर जंगल में भाग गया था। बाद में बालिका का लहूलुहान शव जंगल में स्थित लिप्टिस के पेड़ों के बीच में पड़ा मिला था। तेंदुए ने बालिका के कान के आसपास के हिस्से को बुरी तरह से नोच रखा था।

सूचना पर कोतवाली पुलिस व वन विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर मामले की जानकारी हासिल की तथा तेंदुए की तलाश में सर्च अभियान चलाया था। लेकिन तेंदुए का कोई सुराग नही लग पाया था। पिछले तीन दिनों से वन विभाग की टीमें तेंदुए की तलाश में जंगलों की खाक छानती फिर रही है। लेकिन परिणाम अभी तक शून्य है। वहीं, क्षेत्रीय वन अधिकारी कृष्णकांत ने बताया कि तेंदुए की तलाश में मंडावर के जंगल में ड्रोन से निगरानी की गई है। इस दौरान खेतों का गहनता से निरीक्षण किया गया। यूसुफपुर चौतरा में भी ड्रोन से निगरानी की जाएगी। तेंदुए की तलाश में टीमें दिन रात गश्त कर रही है। Kairana News

मंडावर में ड्रोन उड़ाकर की गई आदमखोर की तलाश

तेंदुए के हमले में हुई मासूम बालिका की मौत के बाद से वन विभाग के पसीने छूटे हुए है। विभाग की टीमें आदमखोर की तलाश में दिन-रात जंगलों की खाक छानती फिर रही है। बुधवार को टीम ने मंडावर के जंगल में ड्रोन उड़ाकर सर्च अभियान चलाया। इस दौरान तेंदुए की तलाश में खेतों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। हालांकि करीब साढ़े तीन घंटे तक ड्रोन से निगरानी किये जाने के बावजूद भी आदमखोर का कोई सुराग नही लग पाया।

तेंदुए को पकड़ने के लिए लगाए गए पिंजरे में फंसा कुत्ता

मंडावर के जंगल में वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए लोहे का पिंजरा लगाया है, जिसमें आदमखोर को फंसाने के लिए बकरी के बच्चे को बांधा गया है। बताया गया है कि पिंजरे में तेंदुए की बजाय लावारिस कुत्ता घुस गया, जिसके बाद कुत्ता पिंजरे में कैद हो गया। हालांकि बाद में वन विभाग की टीम ने पिंजरे को खोलकर कुत्ते को बाहर निकाला।

ग्रामीणों में आदमखोर तेंदुए का खौफ बरकरार

मंडावर में तीन दिन पूर्व घटित घटना के बाद से ग्रामीणों में खौफ कायम है। मंडावर के निकटवर्ती गांव बसेड़ा, इस्सापुर खुरगान, दभेड़ी खुर्द, अकबरपुर सुनहेटी, मलकपुर, गंदराऊ, पठेड़, बरनावी आदि में लोगो के जहन में आदमखोर तेंदुए का भय बसा हुआ है। लोगो का दिन के समय भी खेतों में जाना मुश्किल हो गया है। वहीं, ग्रामीण अपनी सुरक्षा के मद्देनजर रात के समय झुंड बनाकर पहरा दे रहे है। Kairana News

सड़क पर तेंदुए के बैठे होने की वीडियो वायरल

बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वाट्सएप व फेसबुक पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क किनारे तेंदुए बैठा नजर आ रहा है। वायरल वीडियो को कैराना बाईपास के होने का दावा किया जा रहा है। हालांकि पुलिस व वन विभाग इस वीडियो को पूरी तरह से फर्जी बता रहा है। वायरल वीडियो राजस्थान के किसी इलाके की है, जो एक साल पुरानी है। क्षेत्रीय वन अधिकारी ने लोगो से संयम बरतते हुए अफवाह न फैलाने की मांग की है। Kairana News

कांस्टेबल ने खुद पर गोली चलाकर की आत्महत्या