सटीक रणनीति व उचित मार्गदर्शन ही सफलता का मूलमंत्र
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन स्थित बेबी हैप्पी ग्रुप ऑफ एजुकेशन से संबद्ध (Baby Happy Modern BSTC College) बेबी हैप्पी मॉडर्न बीएसटीसी कॉलेज में बुधवार को सम्मान समारोह हुआ। इसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. अमित कड़वासरा, बेबी हैप्पी एजुकेशन ग्रुप के डायरेक्टर तरुण विजय, चेयरमैन आशीष विजय, वाइस चेयरमैन रौनक विजय, प्रिंसिपल डॉ. संतोष चौधरी, प्रशासक परमानंद सैनी, बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक, उप प्राचार्य डॉ. मनोज शर्मा, व्याख्याता डॉ. राज कुमार महला व शिक्षाविद् दारासिंह ने बीएसटीसी प्रथम वर्ष के परिणाम में राजस्थान की वरीयता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी स्टूडेंट्स को सम्मानित किया। Hanumangarh News
जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. अमित कड़वासरा ने की शिरकत
जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. अमित कड़वासरा (District and Sessions Judge Dr. Amit Karwasra) ने कहा कि जीवन में शिक्षा का बड़ा ही महत्व है। शिक्षा के माध्यम से ही इंसान पूर्णता को प्राप्त होता है। निरक्षरता अभिशाप है। जो स्टूडेंट्स बीएसटीसी की पढ़ाई कर रहे हैं, यकीनन उनके मन में शिक्षक बनने का संकल्प है। ऐसे युवाओं को सोचना होगा कि शिक्षा का क्षेत्र बेहद संजीदगी व चुनौतियों से भरा है। यहां पर आपको तपना पड़ता है, दीपक की भांति जलना पड़ता है तभी आप समाज को रोशनी दिखाने में सक्षम हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि बेबी हैप्पी एजुकेशन ग्रुप ने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने का काम किया है। एक छोटे से स्कूल से कॉलेज तक का सफर आसान नहीं। यह सब प्रबंधन की दक्षता और मेहनत से संभव हुआ है।
आज शिक्षा के क्षेत्र में बेबी हैप्पी एजुकेशन का अपना नाम है, सम्मान है। यह सब अचानक नहीं हुआ। न्यायाधीश डॉ. अमित कड़वासरा ने बीएसटीसी प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बेबी हैप्पी एजुकेशन ग्रुप के डायरेक्टर तरुण विजय ने कहा कि आदर्श शिक्षक बनने के लिए सादा जीवन उच्च विचार का भाव जरूरी है। अच्छा शिक्षक समाज को देने के लिए बना है। हां, ऐसे आदर्श शिक्षक का सम्मान और संरक्षण करना समाज का दायित्व है। दोनों तरफ जिम्मेदारी का बोध हो तो समाज अपने आप तरक्की करेगा। उन्होंने कहा कि बेबी हैप्पी मॉडर्न बीएसटीसी कॉलेज से निकले स्टूडेंट दक्ष शिक्षक बनेंगे, यही उम्मीद है। Hanumangarh News
जब शिक्षा का अर्थ समझ लेते हैं दायित्व निर्वहन को लेकर हमेशा सजग रहते हैं
चेयरमैन आशीष विजय ने कहा कि बेबी हैप्पी मॉडर्न बीएसटीसी कॉलेज में स्टूडेंट को सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं दिया जाता बल्कि व्यावहारिक ज्ञान भी दिया जाता है ताकि जीवन में उपयोगी साबित हो। अच्छे शिक्षक के लिए जरूरी तत्वों से उन्हें अवगत करवाया जाता है ताकि कॉलेज जीवन में ही उनके भीतर शिक्षक का दायित्व बोध विकसित हो। कॉलेज से निकले कई स्टूडेंट अब सरकारी सेवा में हैं और आदर्श शिक्षक की भूमिका निभा रहे हैं, यह हमारे लिए गौरव की बात है। प्रशासक परमानंद सैनी, प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक, वाइस चेयरमैन रौनक विजय व वाइस प्रिंसिपल डॉ. मनोज शर्मा ने भी अपनी बात रखी और कहा कि जब हम विद्यार्थी जीवन में शिक्षा का अर्थ समझ लेते हैं तो उनका मन परिपक्व हो जाता है और फिर वे दायित्व निर्वहन को लेकर हमेशा सजग रहते हैं।
व्याख्याता डॉ. राज कुमार महला ने अनुशासन पर जोर देते हुए कहा कि इसके बिना बेहतर इंसान बनना ही मुश्किल है। बेबी हैप्पी मॉडर्न बीएसटीसी कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. संतोष चौधरी ने बताया कि बीएसटीसी प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। इसके तहत मोनिका, अर्शदीप कौर, सोन कुमार, एकता, भागवंती और पूजा ने राजस्थान की वरीयता सूची में स्थान प्राप्त कर हनुमानगढ़ व महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। Hanumangarh News
कांस्टेबल ने खुद पर गोली चलाकर की आत्महत्या