खरखौदा , सच कहूं/ हेमंत कुमार। प्रताप स्कूल के छात्र व मंडोरी गांव निवासी निशांत का लैफ्टिनैंट चयनित होने पर स्कूल में खुशी का माहौल है। निशांत ने सीडीएस परीक्षा पास करते हुए 76वीं ऑल इंडिया रैंक प्राप्त करके अपना चयन लैफ्टिनैंट के लिए करवाया। निशांत ने प्रताप विद्यालय से 10वीं कक्षा में 93.2 प्रतिशत अंकों के साथ व कक्षा बारहवीं 94.4 से पास की। विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, उपप्राचार्य नरेश कुमार, निशांत के पिता परमजीत, कुलदीप ने स्वागत किया।
कुलदीप ने बताया कि हमने विद्यालय में शिक्षा व खेलों की उच्चतम सुविधाओं को देखते हुए निशांत का प्रवेश कक्षा पहली में प्रताप स्कूल में करवाया था। प्रताप विद्यालय में निशांत को शिक्षा का ऐसा सुंदर माहौल मिला जिसके कारण आज यह सफलता प्राप्त करने में सफल हुआ है। इसके लिए हम प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति के बुहत आभारी हैं। निशांत ने बताया कि बचपन से उसका सपना सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने का रहा है। निशांत ने अपनी सफलता का श्रेय प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति, अपने शिक्षकवृंद, माता-पिता व अपने परिवार को दिया। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि प्रताप विद्यालय में खेलों के साथ-साथ पाठ्येत्तर गतिविधियाँ करवाई जाती हैं।