Rajkumar Roat resigned: जयपुर (सच कहूं न्यूज)। भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के संस्थापक सदस्य और बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत (Banswara MP Rajkumar Roat) ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर उन्हें विधायक पद से इस्तीफा सौंपा। सीएम भजनलाल शर्मा और सांसद राजकुमार रोत की इस मुलाकात के सियासी मायने भी हैं। दरअसल, भारत आदिवासी पार्टी ने चुनाव पूर्व कांग्रेस के साथ किसी भी तरह का गठबंधन नहीं किया था। वहीं बांसवाड़ा से कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी भी उतारा था। MP Rajkumar Roat
हालांकि कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी को निलंबित करके उसके खिलाफ ही प्रचार किया था, लेकिन आज की स्थिति में बीएपी इंडिया गठबंधन के साथ नहीं है। रोत कह भी चुके है कि उन्होंने स्वतंत्र चुनाव लड़ा था और वे स्वतंत्र ही रहेंगे। ऐसे में उनके एनडीए को समर्थन देने की अटकलें अभी भी बनी हुई हैं। इस मुलाकात के बाद सांसद रोत ने बांसवाड़ा की चौरासी विधानसभा के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। सांसद निर्वाचित होने के बाद आज रोत ने विधानसभा पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को अपना इस्तीफा सौंपा। नियमानुसार एक ही व्यक्ति सांसद और विधायक नहीं रह सकता। दूसरे पद पर चुने जाने के 14 दिन के भीतर किसी एक पद से उसे इस्तीफा देना होता है।
लोकसभा चुनाव के बाद राजस्थान की एक राज्यसभा सीट खाली हो गई है। राजस्थान से राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद पार्लियामेंट ने इस सीट को रिक्त घोषित कर दिया है। MP Rajkumar Roat
Indian Railways: रेलवे ने पिछले 10 वर्षों में किया जबरदस्त सुधार : रेलमंत्री