राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में किया पौधारोपण
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मानव उत्थान सेवा समिति सदस्यों की ओर से मंगलवार को गांव सतीपुरा की शमशान भूमि में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने नीम प्रजाति का पौधा लगाकर की। इसके बाद सरपंच प्रतिनिधि गुरलाल सिंह, पूर्व उप सरपंच बलराज सिंह, मानव उत्थान सेवा समिति अध्यक्ष लाधुसिंह भाटी सहित समिति सदस्यों व ग्रामीणों ने पिकलन, नीम, लेसुआ प्रजाति के पौधे लगाकर इनकी सार-संभाल का जिम्मा लिया। Hanumangarh News
पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने ग्रामीणों में पौधारोपण के प्रति आई जागरूकता की सराहना करते हुए कहा कि मानव उत्थान सेवा समिति जिले में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है। शहर की अन्य संस्थाओं को भी इनसे प्रेरणा लेकर पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करना चाहिए। इस मौके पर गुरदेव सिंह, गोविंद सिंह रामगढिय़ा, लोकराज शर्मा, रमेश शाक्य, राजाराम बिश्नोई, विपिन शर्मा, जगजीत सिंह, अमरजीत सिंह, गंगासिंह, जितेन्द्र शाक्य, जगतार सिंह, निर्मल सिंह, हरचरण सिंह, नवनीत सिंह, मनप्रीत सिंह, जगराज, परमजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, राजन सिंह, साधुसिंह, आत्मा सिंह, राजेश चोयल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे। Hanumangarh News
मनरेगा कार्यस्थल पर पानी-छाया, चिकित्सा सुविधा न होने पर जताई नाराजगी