Sach Kahoon 22nd Anniversary : परिंदों के लिए रखें दाना और पानी के सकोरे
नोएडा (सच कहूं न्यूज)। सच कहूं समाचार पत्र की 22 वीं वर्षगांठ के अवसर पर सच कहूं परिवार ने पूज्य गुरू संत डॉ. एमएसजी की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए प्रकृति की संभाल मुहिम के तहत भीष्म गर्मी में परिंदों की संभाल के लिए देश विशेष अभियान चलाकर देशभर में सार्वजनिक स्थानों पर परिंदों के लिए पानी एवं दाने के सकोरे रखें गए
नोएडा में दर्जनों स्थानों पर पक्षियों के लिए दाने पानी के सकोरे रखें गए। Noida News
सभी ने एक स्वर में कहा, पूज्य गुरू जी की शिक्षाओं का ही असर!
नोएडा के सैक्टर 80 स्थित सच कहूं मुख्यालय पर सच कहूं के प्रबंधन, स्टाफ, पत्रकारों और स्थानीय साध संगत में जिम्मेवारो ने संयुक्त रूप से पक्षियों के लिए दाने एवं पानी से भरे सकोरे रखने की शुरुआत करते हुए सच कहूं की 22 वीं वर्षगांठ की बधाइयां दी। वक्ताओं का कहना था कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की अपार दया मेहर के चलते सच कहूं दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है।
सभी ने एक स्वर में कहा कि पूज्य गुरू जी की शिक्षाओं का ही असर है कि सच कहूं 22 साल की पत्रकारिता निस्वार्थ, निष्पक्ष, सकारात्मक और निष्कलंक है। इस मौके पर जीएसएम पंजाब पाल, संपादक ऋषिपाल अरोड़ा, ब्यूरो चीफ निरंकार सिंह, प्रसार मैनेजर दिनेश कुमार, 85 मेंबर रविंद्र गुप्ता, डॉ. बीएस चौहान, पूर्व प्रेमी सेवक शिव कुमार, सतेंद्र इंसान, मनोज गोयल, कमल इंसान रोहतास इंसान, पुलकित, सत्यवान, पत्रकार जगदीश शर्मा, रविंद्र सिंह, गजराज सिंह, हरीश कुमार, विष्णु इंसान, संदीप कुमार, ध्रुवराज इंसान, राहुल त्यागी,विकास इंसान आदि मौजूद रहे। Noida News
National Newspaper Sach Kahoon Anniversary : सच के राह पर 22 साल